
विभाग में टीचर नहीं, हॉस्टल में पानी नहीं, डिपार्टमेंट बंद कर दो
ग्वालियर। जीवाजी विश्वविद्यालय में इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के छात्रों ने छात्रसंघ अध्यक्ष सुमित कुमार के साथ कुलसचिव डॉ. आनंद मिश्रा का घेराव किया। छात्रों का कहना था कि डिपार्टमेंट को स्थाई विभागाध्यक्ष नहीं दिया गया है। पढ़ाने के लिए स्थाई टीचर नहीं है। ऐसे में या तो व्यवस्थाओं में सुधार कर लिया जाए या फिर डिपार्टमेंट बंद कर दिया जाए।
कुलसचिव डॉ. आनंद मिश्रा से छात्रों ने कहा कि आर्यभट्ट हॉस्टल में पानी की समस्या लंबे समय से है, उसे शीघ्र ही दूर किया जाए। एमबीए विभाग में भी पानी की समस्या है।
कैप्टन रूप सिंह हॉस्टल में छात्र दूषित पानी पीकर बीमार हो रहे हैं, इसलिए वहां पानी को फिल्टर करने के लिए आरओ मशीन लगाई जाएं। सभी छात्रावास में नल, इलेक्ट्रिसिटी, बोर्ड, पंखा, पलंग की समस्याएं भी हल होना चाहिए।
प्लेसमेंट सेल को चालू किया जाए
छात्रों की मांग है कि विवि में बंद पड़े प्लेसमेंट सेल को फिर से शुरू किया जाए। कमेटी बनाकर छात्रों की ट्रेनिंग करा उनको रोजगार दिलाने के प्रयास किए जाएं। जिस तरह से पीएचडी करने वाली छात्राओं के लिए अलग से हॉस्टल बनाया गया है, उसी तरह छात्रों के लिए भी बनाया जाए।
छात्रों की सभी मांगों को मानने के लिए कुलसचिव डॉ. आनंद मिश्रा ने समय मांगा। वे शाम को पानी की समस्या को देखने के लिए आर्टभट्ट हॉस्टल गए। और यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को समस्या निराकरण के निर्देश दिए।
Published on:
13 Jun 2018 10:26 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
