22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ी खबर: छोटे भाई नरोत्तम मिश्र का चुनाव प्रचार करने पर जेयू कुलसचिव को हटाया, इंदौर तबादला

बड़ी खबर: छोटे भाई नरोत्तम मिश्र का चुनाव प्रचार करने पर जेयू कुलसचिव को हटाया, इंदौर तबादला    

2 min read
Google source verification
jiwaji university registrar anand mishra transfer to indore

बड़ी खबर: छोटे भाई नरोत्तम मिश्र का चुनाव प्रचार करने पर जेयू कुलसचिव को हटाया, इंदौर तबादला

ग्वालियर। जीवाजी यूनिवर्सिटी के कुलसचिव डॉ.आनंद मिश्र द्वारा दतिया में अपने छोटे भाई जल संसाधन मंत्री नरोत्तम मिश्र के पक्ष में चुनाव प्रचार किए जाने पर निर्वाचन आयोग ने उन्हें आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाते हुए शुक्रवार को उनका तबादला संभागायुक्त कार्यालय इन्दौर कर दिया। वहां शनिवार को उन्हें अपनी उपस्थिति दर्ज करानी है। जेयू में आदेश आते ही कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला ने रात 8 बजे रिलीविंग लेटर तैयार कराकर उन्हें रिलीव कर दिया। आनंद द्वारा दतिया क्षेत्र में लगातार बैठकें लेने की शिकायत पूर्व विधायक राजेन्द्र भारती ने निर्वाचन आयोग से की थी।

पूर्व विधायक ने लगाया था अरोप
पूर्व विधायक भारती ने आरोप लगाया था कि डॉ.आनंद मिश्र दतिया क्षेत्र में चुनावी बैठकें लेकर लोगों से भाजपा के पक्ष में वोट डालने के लिए अपील भी कर रहे हैं। यह काम वह शुक्रवार और शनिवार को विवि से बिना अवकाश अनुपस्थित रहकर कर रहे हैं। पूर्व विधायक भारती ने इस शिकायत से जुड़े कुछ वीडियो और फोटोग्राफ भी आयोग को उपलब्ध कराए थे। आयोग ने इन तथ्यों की जांच दतिया कलेक्टर से कराई, जिसमें पाया गया कि डॉ.मिश्र भाजपा के पक्ष में लगातार बैठकें कर रहे हैं। दतिया कलेक्टर की रिपोर्ट पर आयोग ने शुक्रवार को उच्च शिक्षा विभाग को डॉ.मिश्र का स्थानांतरण करने के आदेश दिए।

MP Election 2018: लिस्ट जारी होते ही भाजपा नेत्रियों का झगड़ा सडक़ों पर,दिग्गज नेताओं में हडक़ंप

सिर्फ राज्य शासन ही देगा अवकाश
आदेश में कहा गया है कि डॉ.मिश्र का आगामी आदेश तक किसी भी प्रकार का अवकाश, जिसमें मुख्यालय छोडऩे का अवकाश भी शामिल है, संभागायुक्त के प्रस्ताव पर राज्य शासन द्वारा ही स्वीकृत किया जाएगा। इस आदेश की अवहेलना करने पर एवं संलग्न अवधि में किसी भी प्रकार की अनुपस्थिति होने पर डॉ.मिश्र के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। ट

2013 के चुनाव में भी आए थे चर्चा में
जेयू कुलसचिव डॉ.मिश्र अपने छोटे भाई डॉ.नरोत्तम मिश्र के लिए चुनाव प्रचार करने के लिए 2013 के विधानसभा चुनाव में भी चर्चा में आए थे। उस समय चर्चा में आने का कारण उनके हाथ का फे्रक्चर और विवि की गाडिय़ों का चुनाव कार्य में उपयोग करना बना था। हालांकि उनके विरोधी आरोपों को सिद्ध नहीं कर सके थे, इसलिए उन्हें उस चुनाव में क्लीन चिट मिल गई।

शासन के आदेश पर डॉ.आनंद मिश्र को रिलीव कर दिया है। अब कुलसचिव का प्रभार डॉ.आइके मंसूरी देखेंगे।
प्रो.संगीता शुक्ला, कुलपति,जेयू