23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिंधिया बोले- कांग्रेस का कार्यकर्ता हूं, सिपाही हूं और जमीन पर कार्य करता हूं, कांग्रेस में ही रहूंगा

ग्वालियर दौरे पर आए सिंधिया ने महाराष्ट्र में सरकार बनाने पर भी कही बड़ी बात

2 min read
Google source verification
jyotiraditya scindia big statement on congress party

सिंधिया बोले- कांग्रेस का कार्यकर्ता हूं, सिपाही हूं और जमीन पर कार्य करता हूं, कांग्रेस में ही रहूंगा

ग्वालियर। पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोमवार को अपना ट्वीटर स्टेटस बदल दिया था। इस बदलाव के साथ ही मध्य प्रदेश के सियासी गलियारों में एक बार फिर कयासबाजी तेज हो गई थी। हालांकि कांग्रेस की ओर से इस पर सफाई दी गई है, तो भाजपा ने नए अध्याय की शुरुआत का दावा किया है। लेकिन शनिवार को ग्वालियर दौरे पर आए ज्योतिरादित्य सिंधिया से जब पत्रकारों ने पूछा तो उन्होंने कहा कि ट्विटर हैंडल बदलने पर बेवजह बवाल मचा हुआ है।

ऐसा कुछ भी नहीं है मैं कांग्रेस का कार्यकर्ता हूं, सिपाही हूं और जमीन पर कार्य करता हूं और कांग्रेस में ही रहूंगा। इतना ही नहीं उन्होंने महाराष्ट्र में तीनो दलों की विकास अघड़ी बनी सरकार को लेकर भी कहा कि जो सरकार बनी है वह महाराष्ट्र के विकास और प्रगति को शिखर पर पहुंचाएगी। इसके साथ ही सिंधिया ने पार्टी छोडऩे की अटकलों को एकदम से खारिज कर दिया। सिंधिया ने गोडसे को लेकर कहा कि महात्मा गांधी की हत्या करने वाले का महिमा मंडन करना सरासर गलत है। मैं इसका विरोध करता हूं।

विधायक बोले थे मैं सिंधिया के साथ जाऊंगा
इससे कुछ दिन पहले ही प्रदेश सोशल मीडिया पर शिवपुरी के पोहरी विधायक सुरेश राठखेड़ा का बयान भी सामने आया। जिसमें वह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि यदि सिंधिया कोई नई पार्टी बनाते हैं तो मैं उनके साथ जाऊंगा। यह बयान उन्होंने जब दिया था तब पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीटर स्टेटस में बदलाव कर वहां अपने परिचय में 'जनसेवक और क्रिकेट प्रेमी' लिख दिया था। जबकि इससे पहले सिंधिया के प्रोफाइल में 'पूर्व लोकसभा सदस्य गुना (2000-2019), पूर्व मंत्री (उर्जा) स्वतंत्र प्रभार और पूर्व मंत्री वाणिज्य व उद्योग दर्ज था। अचानक इस बदलाव की वजह क्या है, इसे सिंधिया की ओर से साफ नहीं किया गया था। लेकिन इस बदलाव को लेकर सवाल उठने लगे हैं।

स्टेटस में हुए बदलाव ने दिया है नई बहस को जन्म
सिंधिया के ट्वीटर स्टेटस में हुए बदलाव ने मध्यप्रदेश के साथ ही ग्वालियर चंबल की सियासत में भी हलचल पैदा कर दी है। सिंधिया की नाराजगी से हर कोई वाकिफ है। इसी के चलते बीच-बीच में यह खबरें आती रहती हैं कि वह भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के संपर्क में हैं। इसी बीच ट्वीटर स्टेटस में हुए बदलाव ने फिर नई बहस को जन्म दे दिया था।