
महाआर्ययन को जन्म के बाद सबसे पहले यहां लाए थे ज्योतिरादित्य सिंधिया, ऐसी है खासियत
ग्वालियर। कांग्रेस महासचिव और पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का आज बर्थडे है। ऐसे में उनसे जुड़े कई किस्से आपको बताने जा रहे हैं। हाल ही में हजरत ख्वाजा खानून के 501वें उर्स मेले का समापन परंपरागत कुल के छींटे की रस्म के साथ समारोहपूर्वक हुआ। इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पुत्र महाआर्यमन सिंधिया ने सिंधिया परिवार की परंपरागत चादर पेश की। उन्होंने कहा, यह वह स्थान है जहां अपने जन्म के बाद मुझे सबसे पहले लाया गया था और आज नए वर्ष की पूर्व संध्या पर मैं यहां हाजिर हुआ हूं। उर्स संयोजक रामबाबू कटारे ने बताया कि उर्स मेले के आखरी दिन सुबह संदल शरीफ पेश होकर शजरा ख्वानी हुई। दोपहर में दरगाह के समाखाने में रंग और कौल की मजलिस में कव्वालियां हुई। इस मौके पर विशेष दुआ करते हुए सज्जादानशीन ख्वाजा राशिद खानूनी ने कहा कि सूफी संतों के उर्स मेले मनोरंजन के मेले नहीं हैं। ये हमें खुदा की इबादत करना सिखाते हैं।
इकलौते बेटे हैं महाआर्यमन सिंधिया
महाआर्यमन सिंधिया मध्य प्रदेश में ग्वालियर के सिंधिया परिवार की चौथी पीढ़ी है, जो सियासत में कदम रखने को तैयार हैं। महाआर्यमन कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया व प्रियदर्शनी राजे सिंधिया के इकलौते बेटे हैं। इनके अलावा एक बेटे है अन्नया राजे सिंधिया। 17 नबंवर 1995 को जन्मे महाआर्यमन पिता को बाबा महाराज और मां को अम्मा महारानी कहते हैं। शुरुआती पढ़ाई पिता ज्योतिरादित्य सिंधिया की तरह दून स्कूल से और हाल ही अमेरिका की येल यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट की है।
माता-पिता की तरह राजनीति में दिलचस्पी
महाआर्यमन सिंधिया की अपने माता-पिता की तरह राजनीति में दिलचस्पी है। ये अक्सर अपनी मां प्रियदर्शनी राजे सिंधिया के साथ सार्वजानिक मंचों पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित कर चुके हैं। जब भी ग्वालियर आते हैं लोगों के बीच पहुंचते हैं। महाआर्यमन सिंधिया को ग्वालियर के लोग युवराज कहकर संबोधित करते हैं। हमेशा बिना किसी लाव लश्कर के आम जनता से मिलते हैं और लोगों की समस्याएं भी सुनते हैं।
पिता के साथ किया था चुनाव प्रचार
लोकसभा चुनाव 2019 में ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना-शिवुपरी संसदीय सीट से चुनाव हार गए हैं, लेकिन महाआर्यमन लोकसभा चुनाव के दौरान पिता के साथ चुनाव प्रचार अशोकनगर भी पहुंचे। तब ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आम आदमी की तरह सड़क पर चाट खाया। इस दौरान महाआर्यमन सिंधिया ने अपनी गाड़ी से उतरकर उतरकर खुद आलू टिकिया की चाट बनाई और साथ में मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भी खिलाई।
सक्रिय रहते है महाआर्ययन
महाआर्यमन सिंधिया कांग्रेस के महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया के पुत्र है। वह सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते है। इसके साथ ही हाल ही मैं उन्होने अपने पिता को लेकर एक वीडियो भी वायरल किया था। इस वीडियो में उसूलों पे जहां आंच आए टकराना जरूरी है, गर जिंदा हो फिर जिंदा नजर आना जरूरी है।' मध्य प्रदेश के दिग्गज कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस वीडियो से सियासत गर्मा गई थी। इसके साथ ही वह कई कार्यक्रम में सिंधिया के साथ भी देखे जाते रहे हैं।
अजमेर शरीफ की चादर भी पेश की
उर्स मेले के समापन अवसर पर अजमेर शरीफ से आई खास चादर भी पेश की गई। इस मौके पर अनेक दरगाहों के सज्जादानशीन एवं मस्जिदों के इमाम और मौलवी ने कुरान ख्वानी ने भाग लिया। सज्जादानशीन ख्वाजा राशिद खानूनी ने कुल का छींटा दिया। तेज सर्दी होने के बावजूद उर्स मेले में रौनक देखी गई।
Published on:
01 Jan 2020 12:49 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
