25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चुनाव परिणाम से पहले सिंधिया ने अयोध्या में रामलला के दर्शन किए, योगी भी साथ थे

MP Election 2023: केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अयोध्या के एयरपोर्ट का जायजा लिया...।

2 min read
Google source verification
scindia_in_ayodhya_airport.png

अयोध्या के राम मंदिर परिसर में ज्योतिरादित्य सिंधिया, योगी आदित्यनाथ और जनरल वीके सिंह।

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के रिजल्ट से एक दिन पहले शनिवार को उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (jyotiraditya scindia) अयोध्या पहुंचे। जहां यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (yogi adityanath) के साथ रामलला के दर्शन किए। उनके साथ राज्यमंत्री वेके सिंह भी मौजूद थे। सिंधिया ने मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निर्माण की प्रगति का जायजा भी लिया। योगी के साथ सिंधिया की यह मुलाकात राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गई है।

शनिवार को केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अयोध्या में थे। सिंधिया ने उत्तर प्रदेश (uttarpradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ अयोध्या में रामलला के दर्शन किए और पूजन-आरती की। मुख्यमंत्री के साथ ही वीके सिंह भी मौजूद थे। तीन नेताओं ने अयोध्या में निर्माणाधीन अंतरराष्ट्रीय श्रीराम एयरपोर्ट का निरीक्षण किया। बताया जा रहा है कि यह एयरपोर्ट इसी माह के अंत तक सुरू हो जाएगा। इसकी तैयारी तेज हो गई है। बताया जा रहा है कि 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले यह एयरपोर्ट शुरू हो जाएगा। सिंधिया ने हनुमान गढ़ी में भी पूजन किया।

अयोध्या एयरपोर्ट लगभग बनकर तैयार है। एयरपोर्ट के रनवे का काम लगभग पूरा हो चुका है। जबकि टर्मिनल ब्लिडिंग का कार्य 95 फीसदी पूरा है। दिसंबर के मध्य तक अयोध्या एयरपोर्ट से उड़ान भी शुरू की जाएगी। दिल्ली से हर दिन और अहमदाबाद से सप्ताह में तीन दिन उड़ान अयोध्या की रहेगी।

भाजपा की सरकार बनने का दावा

इधर, एक दिन पहले ग्वालियर में सिंधिया ने चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। सिंधिया ने भाजपा के पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने का दावा किया है। सिंधिया ने एग्जिट पोल को लेकर कहा है कि 24 घंटे का इंतजार कीजिए। नतीजे आपके सामने होंगे. पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में कई एजेंसियों ने एग्जिट पोल जारी किए हैं। इसमें मध्यप्रदेश में भाजपा दो तिहाई बहुमत हासिल कर सत्ता बरकरार रखने का अनुमान लगाया गया है।

यह भी पढ़ेंः
MP Election Result 2023: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के सबसे तेज नतीजे पत्रिका.कॉम पर, सुबह 8 बजे से LIVE