23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ग्वालियर-भिंड से होते हुए इटावा तक बनेगा 6 लेन एक्सप्रेस-वे! मांग करने दिल्ली जाएंगे सिंधिया

Jyotiraditya Scindia Demanded Gwalior-Bhind-Etawah 6 lane Expressway: ग्वालियर-भिंड-इटावा के बीच 6 लेन एक्सप्रेस-वे बनाने के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विधायकों से दिल्ली चलने की मांग की है।

2 min read
Google source verification
6 lane expressway between gwalior bhind etawah

Jyotiraditya Scindia Demanded Gwalior-Bhind-Etawah 6 lane Expressway: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर में भाजपा के सदस्यता अभियान में शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने ग्वालियर-इटावा हाईवे बनाने की मांग कर दी है। सभी विधायकों को उन्होंने दिल्ली चलने को कहा है। बता दें कि, बीते दिनों ही ग्वालियर-इटावा से नए फोरलेन हाईवे बनाने की प्रक्रिया शुरु हो गई है।

ग्वालियर-भिंड-इटावा के बीच 6 लेन एक्सप्रेस-वे के लिए दिल्ली जाएंगे सिंधिया


केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने क्षेत्र के विधायकों से दिल्ली चलने को कहा है। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं राकेश जी, देवेंद्र जी, लाल सिंह जी, संध्या जी, ओपीएस जी, कामना जी और रणवीर जी से निवेदन करूंगा कि सभी मेरे साथ दिल्ली चले। हम वहां अपने ग्वालियर-भिंड-इटावा हाइवे को 6 लेन एक्सप्रेस वे बनाने की मांग करेंगे।

आगे सिंधिया ने कहा कि दिल्ली से आगरा तक यमुना एक्सप्रेस वे है। आगरा पहुंचते ही ट्रैफिक जाम में हम उलझ जाते हैं। आगरा से निकलते हैं तो ग्वालियर पहुंचने में 2 लेन की रोड पर ढाई घंटे लगते हैं। मैं जब मोहन यादव जी और नितिन गडकरी जी के पास गया तो दो महीने पहले कैबिनेट का पहला सड़क का निर्णय लिया गया। आगरा से ग्वालियर 6 लेन का 4136 करोड़ रुपए का हाई-स्पीड कॉरिडोर स्वीकृत हो गया है।

ये भी पढ़ें - ग्वालियर-भिंड से होते हुए इटावा तक बनेगा फर्राटेदार फोरलेन हाईवे, बचेगा पूरा 1 घंटा

लाड़ली बहना योजना पर भी बोले- सिंधिया


ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भिंड, गोहद, मेहगांव और अटेर में भी सिंधिया संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। कांग्रेस की सोच और भाजपा की सोच में अंतर है। कांग्रेस में जेब भरने की बात कही जाती है। लाड़ली बहना योजना, किसान सम्मान निधि जैसी योजनाओं में कांग्रेस सरकार अपनी जेबें भरने पर जोर देती है। जबकि बीजेपी राष्ट्रीय सेवा सिखाती है।