2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उम्मीद 2019: सत्ता आते ही सिंधिया ने की ग्वालियर मेला को पुराना वैभव लौटाने की कोशिश, एक पत्र से हुआ कमाल

उम्मीद 2019: सत्ता आते ही सिंधिया ने की ग्वालियर मेला को पुराना वैभव लौटाने की कोशिश, एक पत्र से हुआ कमाल

2 min read
Google source verification
jyotiraditya scindia letter to cm mp for gwalior trade fair

उम्मीद 2019: सत्ता आते ही सिंधिया ने की ग्वालियर मेला को पुराना वैभव लौटाने की कोशिश, एक पत्र से हुआ कमाल

ग्वालियर. इस साल के ग्वालियर व्यापार मेले में ऑटोमोबाइल सेक्टर में बिकने वाले वाहनों पर रोड टैक्स में 50 प्रतिशत की छूट मिलना लगभग तय हो गया है। इसकी पुष्टि सोमवार को परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने पत्रिका से चर्चा के दौरान की। राजपूत ने कहा कि ग्वालियर व्यापार मेला व्यापारिक मेला है, छूट नहीं मिलने से मेले का आकर्षण खत्म हो गया था। इस संबंध में सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का प्रस्ताव आया था। वे चाहते हैं कि मेले में 50 प्रतिशत की छूट रोड टैक्स में दी जाए। इस विषय पर हमने कार्य योजना तैयार कर उसका अनुमोदन कर फाइल वित्त विभाग को भेज दी है। इस पर 5 जनवरी को केबिनेट की बैठक में निर्णय लिया जाएगा। हमारा प्रयास रहेगा कि ग्वालियर मेले में छूट मिले। यहां बता दें कि विभाग का चार्ज ग्रहण करने के बाद मंत्री राजपूत ने पहला हस्ताक्षर ग्वालियर मेले में रोड टैक्स पर 50 फीसदी छूट देने की नोटशीट पर किया।

ऐसे समझें
नई मोटर साइिकल को परिवहन विभाग में पंजीकृत करने पर उसकी कीमत पर 7 फीसदी टैक्स देना होता है। ऐसे में 60 हजार रुपए की मोटर साइकिल पर 4200 रुपए का टैक्स बनता है। इसमें 50 फीसदी की छूट मिलने पर 2100 रुपए बच जाएंगे। वहीं 6 लाख रुपए तक की डीजल कार का रोड टैक्स 8 फीसदी होता है। 50 फीसदी छूट मिलने पर इसमें 24000 रुपए की बचत हो जाएगी।

6 को पहली बार सुबह 11 बजे होगा शुभारंभ
ग्वालियर व्यापार मेले का शुभारंभ 1 जनवरी को किया जाना था, लेकिन मेले में दुकानें और शोरूम अभी तक तैयार नहीं हो सके हैं। इसके चलते ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण ने शुभारंभ की तिथि 6 जनवरी तय की है। पहली बार इस दिन सुबह 11 बजे मेले का शुभारंभ होगा। मेला सचिव पीसी वर्मा ने बताया कि शुभारंभ अवसर पर केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ क्षेत्रीय विधायकों को भी आमंत्रित किया जा रहा है।

फिर लौटेगी मेले की रौनक
सैलानियों को वर्ष भर ग्वालियर व्यापार मेले का इंतजार रहता है। पहले जब मेले में छूट मिलती थी तो यहां प्रदेश भर के सैलानी खरीदारी के लिए आते थे। इस साल मेले में फिर से रोड टैक्स में 50 फीसदी की छूट मिलते ही मेले की रौनक फिर से लौट आएगी। हालांकि मेले का शुभारंभ अब नजदीक है और छूट मिलने पर ऑटोमोबाइल कारोबारियों के आनन-फानन में अपने शोरूम तैयार करने होंगे। सेल्स टैक्स, आरटीओ टैक्स में छूट मिलने के कारण 2002-03 तक मेले में 500 करोड़ से अधिक का व्यापार हुआ था। उसके बाद छूट मिलना बंद हो गई, जिससे कारोबार कम होता चला गया। पिछले साल यह कारोबार 200 करोड़ रुपए था।

छूट से हर वर्ग को मिलेगा लाभ
प्रदेश सरकार यदि रोड टैक्स में छूट प्रदान करती है तो इससे सभी को लाभ होगा। छूट बंद होने के बाद से ऑटोमोबाइल कारोबारियों ने मेले में जाना ही बंद कर दिया था। मेले में ये छूट शुरू होते ही आमजन, कारोबारी और मेले के राजस्व में बढ़ोतरी होने वाली है।
हरिकांत समाधिया, अध्यक्ष, ग्वालियर ऑटोमोबाइल ऐसोसिएशन