
सिंधिया का दशहरा मिलन समारोह में दिखा अलग अंदाज, यूं जीता सबका दिल
ग्वालियर। मध्यप्रदेश के लोग ज्योतिरादित्य सिंधिया को सिर्फ नाम से ही नहीं बल्कि दिल से भी महाराज मानते है। इसकी एक झलक शहर में आयोजित मराठा समाज के कार्यक्रम में देखने को मिली। जहां कांग्रेस के दिग्गज नेता और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अजान होते ही मंच संचालन रुकवा दिया और ढोल बजाकर मराठा समाज के कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
अजान शुरू हुई तो कार्यक्रम का संचालन बंद कराया
ज्योतिरादित्य सिंधिया को महाराज माना जाता है, लेकिन वह लोगों के दिल में भी रहते हैं। बुधवार को वह मराठा समाज के कम्पू के शिवाजी पार्क में आयोजित दशहरा मिलन समारोह में शिरकत करने पहुंचे तो उनका जोरदार स्वागत किया गया। उसके बाद जब मंच पर सिंधिया बैठे ही थे कि थोड़ी ही देर बाद नमाज के पहले मस्जिद में अजान शुरू हो गई। अजान की आवाज आते ही सिंधिया ने हाथ का इशारा कर कार्यक्रम को रुकवा दिया।मजेदार बात ये है कि जब तक अजान चलती रही तब तक कार्यक्रम रुका रहा, बाद में अजान खत्म होने के बाद ही सिंधिया ने हाथ का इशारा कर कार्यक्रम का संचालन शुरू करवाया।
जब महाराज सिंधिया ने बजाया ढोल
मराठा समाज के दशहरे मिलन समारोह में जब सिंधिया शिरकत करने पहुंचे तो सभी मराठी लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया। दरअसल सिंधिया खुद मराठा राजवंश से आते हैं, यही वजह है कि इस समाज के प्रति उनका विशेष स्नेह रहता है। कार्यक्रम में शुभारंभ करने की घड़ी आई तो मराठा समाज के लोगों ने सिंधिया से ढोल बजा कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ करने का आग्रह किया। इस आग्रह को सिंधिया ने नहीं टाला और खुद जाकर मंच पर ढोल बजाया और फिर दशहरा मिलन समारोह की शुरुआत हुई।
उन्होंने मराठी भाषा में अपना उद्बोधन दिया। पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि भगवा झंडा मराठाओं का था,यदि कोई राजनीतिक दल इसे अपना झंडा बनाना चाहते हैं तो हमें कोई आपत्ति नहीं है, हमें तो खुशी होती है। कार्यक्रम में विधायक प्रवीण पाठक तथा समाज के सरदार चीमा साहब सूर्वे, निलिमा शिंदे, एटी निम्बालकर, पीके कदम, एसके कदम, माधव अवाड, आवंद सावंत सुरेश शिंदे, श्रीकांत जाधव आदि उपस्थित थे। संचालन राजेन्द्र शिंदे ने व आभार नितिन वालंबे ने व्यक्त किया।
Updated on:
10 Oct 2019 04:51 pm
Published on:
10 Oct 2019 04:16 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
