28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिंधिया का दशहरा मिलन समारोह में दिखा अलग अंदाज, यूं जीता सबका दिल

jyotiraditya scindia visti ज्योतिरादित्य सिंधिया को सिर्फ नाम से ही नहीं बल्कि दिल से भी महाराज मानते है एक बार फिर 'महाराज' देखा अलग अंदाज

2 min read
Google source verification
jyotiraditya scindia play drums in Dussehra event at gwalior

सिंधिया का दशहरा मिलन समारोह में दिखा अलग अंदाज, यूं जीता सबका दिल

ग्वालियर। मध्यप्रदेश के लोग ज्योतिरादित्य सिंधिया को सिर्फ नाम से ही नहीं बल्कि दिल से भी महाराज मानते है। इसकी एक झलक शहर में आयोजित मराठा समाज के कार्यक्रम में देखने को मिली। जहां कांग्रेस के दिग्गज नेता और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अजान होते ही मंच संचालन रुकवा दिया और ढोल बजाकर मराठा समाज के कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

जब कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उठा ली तलवार, जानिए फिर क्या हुआ

अजान शुरू हुई तो कार्यक्रम का संचालन बंद कराया
ज्योतिरादित्य सिंधिया को महाराज माना जाता है, लेकिन वह लोगों के दिल में भी रहते हैं। बुधवार को वह मराठा समाज के कम्पू के शिवाजी पार्क में आयोजित दशहरा मिलन समारोह में शिरकत करने पहुंचे तो उनका जोरदार स्वागत किया गया। उसके बाद जब मंच पर सिंधिया बैठे ही थे कि थोड़ी ही देर बाद नमाज के पहले मस्जिद में अजान शुरू हो गई। अजान की आवाज आते ही सिंधिया ने हाथ का इशारा कर कार्यक्रम को रुकवा दिया।मजेदार बात ये है कि जब तक अजान चलती रही तब तक कार्यक्रम रुका रहा, बाद में अजान खत्म होने के बाद ही सिंधिया ने हाथ का इशारा कर कार्यक्रम का संचालन शुरू करवाया।

मैसूर जैसा था ग्वालियर के दशहरे के वैभव, आज भी राजघराना निभाता है शमी पूजन की परंपरा, देखें वीडियो

जब महाराज सिंधिया ने बजाया ढोल
मराठा समाज के दशहरे मिलन समारोह में जब सिंधिया शिरकत करने पहुंचे तो सभी मराठी लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया। दरअसल सिंधिया खुद मराठा राजवंश से आते हैं, यही वजह है कि इस समाज के प्रति उनका विशेष स्नेह रहता है। कार्यक्रम में शुभारंभ करने की घड़ी आई तो मराठा समाज के लोगों ने सिंधिया से ढोल बजा कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ करने का आग्रह किया। इस आग्रह को सिंधिया ने नहीं टाला और खुद जाकर मंच पर ढोल बजाया और फिर दशहरा मिलन समारोह की शुरुआत हुई।

पानी बंद होने पर भाई-बहन ने यहां ली थी समाधि, लाखों की संख्या में दर्शन करने आते है भक्त

उन्होंने मराठी भाषा में अपना उद्बोधन दिया। पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि भगवा झंडा मराठाओं का था,यदि कोई राजनीतिक दल इसे अपना झंडा बनाना चाहते हैं तो हमें कोई आपत्ति नहीं है, हमें तो खुशी होती है। कार्यक्रम में विधायक प्रवीण पाठक तथा समाज के सरदार चीमा साहब सूर्वे, निलिमा शिंदे, एटी निम्बालकर, पीके कदम, एसके कदम, माधव अवाड, आवंद सावंत सुरेश शिंदे, श्रीकांत जाधव आदि उपस्थित थे। संचालन राजेन्द्र शिंदे ने व आभार नितिन वालंबे ने व्यक्त किया।

प्रदेश के दुर्गापुरी माता मंदिर में दशकों से जल रही हैं अखंड ज्योति, ऐसी है मां की महिमा


बड़ी खबरें

View All

ग्वालियर

मध्य प्रदेश न्यूज़

ट्रेंडिंग