
दतिया। पिछले तीन दिनों से कॉलेज में चल रही भूख हड़ताल बुधवार को खत्म हो गई। पूर्व केन्द्रीय मंत्री व गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कॉलेज पहुंंचकर अनशन पर बैठे छात्र व एनएसयूआई के पदाधिकारियों को जूस पिलाया। इस दौरान उन्होंने मांगें पूछीं और कहा कि ये मांगे तो जायज हैं इन्हें प्रशासन को मान लेनी चाहिए।
इस दौरान कांग्रेस,एनएसयूआई व छात्रसंघ पदाधिकारी मौजूद थे। मीडिया से चर्चा के दौरान ज्योतिरादित्य ङ्क्षसधिया ने कहा कि भाजपा के शासनकाल में न तो महिलाएं सुरक्षित हैं न ही युवा। इतना ही नहीं जब तीसरा स्तंभ कहलाने वाले पत्रकार ही सुरक्षित नहीं है। उन पर हमले किए जा रहे हैं। उन्होंने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सरकार जनता की उम्मीदों परखरी नहीं उतरी है। जनता की आवाज उठाने वाले पत्रकारों को ही सुरक्षा नहीं मिल पा रही है । इससे पूर्व दतिया आगमन पर मंगल ढावे पर अन्नू भारती व गोराघाट पर केशव यादव ने पुष्पाहार से स्वागत किया।
सड़क मार्ग से मुंगावली जाते वक्त वे दस मिनट शासकीय पीजी कॉले रुके। अनशन स्थल पर पहुंचे सिंधिया ने सबसे पहले अनशन स्थल पर बैठे पदाधिकारियों से मांगों के बारे में पूछा। मांगे देखते ही उन्होंने कहा ये तो जायज मांगें हैं इन्हें तो तत्काल ही मान लेनी चाहिए। तीन दिन से अनशन पर बैठे एनएसयूआई के पदाधिकारी शिशुपाल सिंह यादव को जूस पिलाकर अनशन खत्म कराया। इस दौरान उन्होंने पुलिस द्वारा किए गए लाठी चार्ज की निंदा की।छात्रसंघ अध्यक्ष रानी यादव, उपाध्यक्ष दारा सिंह, एनएसयूआई अध्यक्ष अभिषेक तिवारी समेत अन्य पदाधिकारियों ने रविवार को हुई घटना के बारे में विस्तार से बताया। सिंधिया के साथ डबरा विधायक इमरती देवी,दामोदर सिंह यादव, जितेन्द्र सिंह ठाकुर गिन्नी राजा, विष्णु गुर्जर , नरेन्द्र सिंह , शैलेन्द्र साहू, अंकित पटेल, सौरभ श्रीवास्तव, महेश गुलवानी, केशव यादव समेत अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।
इन्हें पिलाया जूस व पानी
अनशन पर बैठे शिशुपाल यादव को जूस पिलाने के बाद सिंधिया ने क्रमिक अनशन पर बैठे शासकीय पीजी कालेज छात्रसंघ अध्यक्ष रानी यादव, अभिषेक तिवारी, दारा सिंह, संघर्ष यादव, आदिल खान , पाविल खान आदि को पानी पिलाकर अनशन ख्रत्म कराया।
Updated on:
29 Mar 2018 02:47 pm
Published on:
29 Mar 2018 02:39 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
