29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में जाते ही समर्थकों में खलबली, बोले नई पार्टी बनाते तो साथ जाते

मध्यप्रदेश में अब भी मचा हुआ है सियासी घमासान

2 min read
Google source verification
jyotiraditya Scindia supporters not join BJP in mp

ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में जाते ही समर्थकों में खलबली, बोले नई पार्टी बनाते तो साथ जाते

ग्वालियर। दिग्गज नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस छोडऩे के बाद भाजपा ज्वॉइन करने से अब सिंधिया समर्थकों में कोई खुश नजर आ रहा है तो कोई मायूस नजर आ रहा है। साथ ही ग्वालियर शहर सहित पूरे चंबल संभाग का राजनीतिक घटनाक्रम भी तेजी से बदल रहा है। एक ओर जहां सिंधिया समर्थकों ने बड़ी तेजी से इस्तीफे दे दिए है। वहीं कुछ नेता व कार्यकर्ता ऐसे भी है जो कि पार्टी के प्रति निष्ठा दिखाते हुए इस्तीफे देने से रुक गए हैं। उनका कहना है कि यदि सिंधिया नई पार्टी बनाते तो हम उनके साथ रहते।

जिसके साथ लड़ते रहे उसके साथ कैसे खड़े हो
शहर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ. देवेंद्र शर्मा ने बताया कि मैं तो वर्षों से कांग्रेस के साथ हूं। छात्र राजनीति के दौर से माधवराव सिंधिया से जुड़ा था और अब साठ साल का हो रहा हूं। वहीं कांग्रेस को छोडऩे का सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस को छोडऩे का सवाल ही नहीं उठता। उन्होंने इस्तीफे से इंकार करते हुए कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया जी के विचारधारा बदल सकती है पर मेरी विचारधारा नहीं बदली है। सिंधिया जी अगर नई पार्टी बनाती तो मैं उनके साथ होता, लेकिन बीजेपी में जाने का सवाल ही नहीं है। देवेंद्र शर्मा ने कहा कि मैंने माधवराव सिंधिया के समय भी इस्तीफा दिया था तब उन्होंने विकास कांग्रेस बनाई थी। आज एक कांग्रेसी के नाते जिस भाजपा से हम लड़ाई लड़ते रहे हैं, उसके साथ कैसे खड़े हो सकते हैं?

कांग्रेस के लिए ही करेंगे काम
मुरैना जिल कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश मावई का ज्योतिरादित्य सिंधिया से मोह खत्म हो गया है। सिंधिया के साथ जाने की घोषणा करने औरउनके स्वागत के लिए भोपाल रवाना हुए मावई अपने समर्थकों के साथ रास्ते से ही लौट आए। पत्रकार वार्ता कर उन्होंने कहा कि वे कांग्रेसी विचारधारा से जुड़े हैं, इसलिए भाजपा में नहीं जा सकते। सिंधिया यदि अलग पार्टी बनाते तो उनके साथ जाने को तैयार थे, लेकिन भाजपा की 'पढ़ाईÓ हमें नहीं आती है। उनके साथ जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता राजेंद्र यादव,महामंत्री सुनील शर्मा सहित कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। मावई ने कहा कि वे सिंधिया का सम्मान करते थे, करते हैं और करते रहेंगे, लेकिन भाजपा में जाकर काम करने को तैयार नहीं है। एक सवाल पर उन्होंने कहा कि वे सिंधिया के स्वागत के लिए रात को ही निकले थे लेकिन शिवपुरी में एक नेता से चर्चा के बाद रास्ते से लौट आए है। अभी हम कांग्रेस के लिए ही काम करेंगे।