
ग्वालियर/शिवपुरी। सिंध का पानी शिवपुरी शहर तक लाना बुआ-भतीजा के लिए चुनौती बना हुआ है। हालांकि दो दिन से बिना पाइप लाइन लीकेज के पानी तो शहर में आ रहा है, लेकिन यह नियमित आता रहेगा, इसकी गारंटी अभी कोई नहीं ले रहा। बुधवार को सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जहां कलेक्टे्रट में दोशियान के डायरेक्टर रक्षित दोशी व जीएम महेश मिश्रा से पूछा कि क्या आप यह गारंटी दे रहे हो कि अब पाइप लाइन नहीं फूटेगी, तो वे चुप्पी साध गए। वहीं देर दोपहर कलेक्ट्रेट में कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने दोशियान के जिम्मेदारों से सहानुभूतिपूर्वक चर्चा कर उलझ रहे पेंचों को सुलझाया। साथ ही यह निर्देश दिए कि छत्री रोड पर जल्दी ही पानी की लाइन बिछाई जाए।
बुधवार की सुबह 11 बजे कलेक्ट्रेट पहुंचे सांसद सिंधिया ने दोशियान के डायरेक्टर व जीएम से कहा कि मुझे बताया गया है कि अभी ग्वालियर बायपास पर पानी आ रहा है। अब यदि इसमें रुकावट आई तो मैं आप दोनों को पकडूंगा। क्योंकि मुझे दूसरी कोई बात नहीं सुननी, पानी रेग्यूलर शहर में आता रहेगा, अब लाइन नहीं फूटेगी, यह गारंटी आप ले रहे हो या नहीं। जब २० एमएलडी पानी छोडऩे पर ही पाइप लाइन फूट रही है तो फिर ४० एमएलडी में क्या होगा?। रक्षित दोशी ने कहा कि लगातार ७२ घंटे पानी सप्लाई देने के बाद ही हम कुछ कह सकेंगे, क्योंकि जब दो पंप चलाएंगे तो हो सकता है कि फिर कोई लीकेज हो जाए। बैठक में नपाध्यक्ष मुन्नालाल कुशवाह ने कहा कि पाइप लाइन बदलना ही एकमात्र उपाय है, क्योंकि टिकलियां तो बहुत लग गईं। सिंधिया ने नाराजगी भरे अंदाज में यहां तक कहा कि इस प्रोजेक्ट को १० साल हो गए, आप लोगों को शर्म आनी चाहिए।
दोपहर लगभग ३ बजे कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने कलेक्टे्रट में जलावर्धन प्रोजेक्ट पर चर्चा करते हुए दोशियान के जिम्मेदारों से आ रही उलझनों के बारे में पूछा। बिजली के स्थाई कनेक्शन के लिए नपा सीएमओ जीपी भार्गव से जल्द राशि जमा करने के लिए कहा। साथ ही चौपड़ा व कलेक्टे्रट के पीछे संपवेल को भी पानी की लाइन से जोडऩे के निर्देश दिए, ताकि लोगों को आसानी से पानी मिल सके। दोशियान रक्षित दोशी ने कहा कि एग्रीमेंट के मुताबिक हम बिजली की लाइन खींच रहे हैं, जबकि फोरेस्ट केबल डालने की शर्त रख रही है। यशोधरा ने कहा कि आप अपने एग्रीमेंट की कॉपी के साथ आवेदन फोरेस्ट में करें। रक्षित ने कहा कि नोटिफिकेशन अभी तक नहीं आया, समय कम है, यदि मानसून आ गया तो फिर डिस्ट्रीब्यूशन लाइन का काम मुश्किल हो जाएगा। पीडब्ल्यूडी ईई ओमहरि शर्मा ने कहा कि हमें माधवराव सिंधिया सड़क २ किमी की बनानी है, लेकिन वहां पानी की लाइन नहीं डाली गई। तो मंत्री ने पहले वहां पर लाइन डालने के निर्देश दिए।
विपक्ष के आरोप पर नाराज हुईं मंत्री
जलावर्धन प्रोजेक्ट में हो रही देरी पर क्षेत्रीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा सरकार पर लगाए गए आरोप के सवाल पर कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि 8 साल से वो क्या कर रहे थे, तब उन्हें याद नहीं आई। यदि उन्हें इतनी ही चिंता है तो वे शिवपुरी में बन रही नई जेल को जाकर देखते, जो बरसों से अधूरी पड़ी है। क्रांति करनी है तो जेल के लिए क्रांति करें।
Published on:
26 Apr 2018 02:28 pm

बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
