
सिंधिया खेमे के मंत्री प्रद्युम्न सिंह व इमरती देवी सहित विधायकों के फोन बंद, राजनीति में मची खलबली
ग्वालियर। प्रदेश में चल रहे सियासी ड्रामे में सोमवार की शाम को अचानक बड़ी खलबली मच गई, जब ग्वालियर चंबल संभाग के सिंधिया समर्थक मंत्री व विधायकों ने अपने फोन बंद कर लिए और वह शहर से गायब हो गए। इससे कांग्रेस में एक बार फिर से बड़ी बगावत की बात कही जा रही है। मुख्यमंत्री कमलनाथ की कैबिनेट के 6 मंत्रियों समेत 17 विधायक बेंगलुरु पहुंचने की खबरें हैं।
वहीं जिन मंत्रियों के फोन बंद आ रहे हैं। वह सभी ज्योतिरादित्य सिंधिया गुट के हैं। जिससे अब यह देखने को मिल रहा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया खेमे के मंत्री और विधायक भी आर-पार के मूड में आ गए हैं। अचानक से ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक मंत्री और विधायकों के फोन बंद आने लगे हैं और सभी लापता हो गए हैं। सूत्रों से पता चला है कि कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को नई जिम्मेदारी दी जा सकती है।
इन मंत्रियों और विधायकों के आ रहे है फोन बंद
कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक और प्रदेश सरकार में कद्दावर मंत्री प्रद्युम्न सिंह, मंत्री इमरती देवी, मंत्री लाखन सिंह और विधायक मुन्नालाल गोयल,विधायक ओपीएस भदौरिया, विधायक जसवंत जाटव के फोन बंद जा रहे हैं। साथ ही इनके शहर से बाहर होने की बात भी बताई जा रही है।
Updated on:
09 Mar 2020 07:30 pm
Published on:
09 Mar 2020 06:38 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
