
खाटू के बाबा श्याम जी मेरी रखोगे लाज....
ग्वालियर. श्री खाटू श्याम वाले बाबा का प्रथम वार्षिक उत्सव सोमवार को मैनावाली गली में मनाया गया। युवा सेवा समिति की ओर से हुए कार्यक्रम में शहर के कलाकार अतुल पारिक, कान्हा व्यास, दिव्यांश बालाजी, वैष्णवी शर्मा और रजनी शर्मा ने खाटू बाबा और माता के भजनों की प्रस्तुति दी। कलाकारों ने प्यारा सा मुखड़ा घुंघराले कैश, कलयुग का राजा खाटू नरेश..., आएगा, आएगा नीलेचढ़ सांवरा आएगा, हम बाराती बाबा दूल्हा बनने वाला है, पगड़ी बांध रहा है नीले चढऩे वाला है...., रखो लाज मेरी रखोगे लाज, खाटू के बाबा श्याम जी मेरी रखोगे लाज.... आदि भजनों की सुंदर प्रस्तुति दी। सोशल डिस्टेंसिंग के साथ हुए कार्यक्रम में खाटू बाबा के समक्ष साथ छप्पन भोग सजाए गए थे। इसके साथ ही कोलकाता से लाए गए फूल, इत्र वर्षा और अखंड ज्योति से दरबार सजाया गया था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रामबाबू शर्मा एवं प्रमोद मिश्रा पुजारीगण श्याम कुंड खाटूधाम मौजूद थे। इस अवसर पर रामबिहारी गोयल, गोकुल बंसल, हर्षित गोयल, रोहित अग्रवाल, तरूण बंसल, शिवम शर्मा आदि उपस्थित थे।
Updated on:
19 Oct 2020 09:18 pm
Published on:
19 Oct 2020 09:17 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
