scriptपैदल-पैदल आवा रें सांवरिया थारी खाटू नगरी… | khatu shyam mandir in gwalior | Patrika News
ग्वालियर

पैदल-पैदल आवा रें सांवरिया थारी खाटू नगरी…

क्षेत्र की खुशहाली के लिए 310 किमी की पैदल पर रवाना हुए विधायक, पदयात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु हुए शामिल

ग्वालियरFeb 26, 2020 / 06:01 pm

monu sahu

पैदल-पैदल आवा रें सांवरिया थारी खाटू नगरी...

पैदल-पैदल आवा रें सांवरिया थारी खाटू नगरी…

ग्वालियर। क्षेत्र की खुशहाली की कामना के लिए श्योपुर विधायक बाबू जंडेल मंगलवार को खाटू श्यामजी की पैदल यात्रा पर रवाना हो गए। 310 किलोमीटर लंबी यह पैदल यात्रा मंगलवार सुबह शहर के टोड़ी गणेश मंदिर से विधिवत पूजा अर्चना और जयकारों के साथ रवाना हुई। इस दूसरी पैदल यात्रा में बड़ी तादात में श्रद्धालु शामिल हुए।
श्योपुर विधायक की अगुवाई में रवाना हुई इस पैदल यात्रा के शुभारंभ मौके पर एसपी संपत उपाध्याय, एसडीएम रूपेश उपाध्याय, एसडीओपी रामतिलक मालवीय, कांग्रेस नेता रामलखन हिरनीखेड़ा, कुंज बिहारी सर्राफ, रितेश तोमर, भाजपा नेता अशोक गर्ग, सुरेश मीणा, दाउदी बोहरा समाज के प्रवक्ता सिराज दाउदी सहित बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य नागरिक और जनप्रतिनिधि विशेष रूप से शामिल हुए। शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए गुजरी इस पैदल यात्रा में शामिल श्रद्धालु खाट ़ूश्यामजी के जयकारो और भजनों पर झूमते हुए निकले। इस पैदल यात्रा का शहर श्योपुर सहित रास्ते में कई स्थानों पर स्वागत किया गया। पैदल यात्रा में शामिल पदयात्रियों ने सामरसा पहुंचकर रात्रि विश्राम किया।
पैदल-पैदल आवा रें सांवरिया थारी खाटू नगरी...
4 को खाटू श्यामजी के दरबार में पहुंचेगी पदयात्रा
राजस्थान के सीकर जिले में स्थित खाटू श्यामजी की यह पैदल यात्रा नौ दिवसीय है। जो गाजेबाजे के साथ सवाईमाधोपुर, टोंक और जयपुर होते हुए 4 मार्च को खाटू श्यामजी के दरबार में पहुंचेगी। जहां श्योपुर विधायक जंडेल विधिवत रूप से झंडा चढ़ाकर न सिर्फ पदयात्रा समापन करेंगे, बल्कि खाटू श्यामजी से श्योपुर क्षेत्र की खुशहाली की कामना भी करेंगे।

Home / Gwalior / पैदल-पैदल आवा रें सांवरिया थारी खाटू नगरी…

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो