
कांग्रेस का दिग्गज नेता बोला-ऋण माफ़ी योजना में भाजपा के लोग अटका रहे रोड़ा
ग्वालियर। प्रदेश भर में निकाली जा रही कांग्रेस की किसान यात्रा रविवार को श्योपुर पहुंची। यहांं किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुर्जर ने किसानों का आभार जताते हुए कहा कि आप लोगों ने प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाई है। इसलिए शपथ लेने के बाद महज आधा घंटे में ही प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश के 50 लाख किसानों की ऋण माफी वाली फाइल पर हस्ताक्षर करके आदेश जारी किया। इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि सरकार की ऋण माफ़ी योजना में कॉपरेटिव बैंकों में बैठे भाजपा के लोग रोड़ा अटका रहे।
मंत्री इमरती देवी के सीएम का संदेश नहीं पढ़ पाने पर बोले, वे पढ़ी लिखी हैं किसी कारण से ऐसा हुआ होगा। वहीं कैलाश विजयवर्गीय के कांग्रेस द्वारा चॉकलेटी चेहरा लाने के बयान पर गुर्जर बोले-वे पहले अपने चेहरा देखें। साथ ही उन्होंने मुरैना-श्योपुर लोकसभा टिकट की दावेदारी पर कहा,मेरी कोई दावेदारी नहीं लेकिन पार्टी का आदेश होगा तो पालन करेंगे। दिनेश गुर्जर ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद हमारे नेताओं को रैली व जुलूस निकालने की बजाय इस बात की चिंता है कि जो वचन प्रदेश की जनता को दिए हैं, उन्हें समय रहते पूरा कैसे किया जाए। चुनाव पूर्व जनता को जो वचन दिए हैं, वे सभी पांच साल में पूरे निभाए जाएंगे।
भाजपा ने भी किसानों के कर्जा माफ की घोषणा तो की थी, लेकिन उस पर अमल नहीं किया। गुर्जर ने कहा कि भाजपा के शिवराज सिंह तो दूर देश के प्रधानमंत्री ने भी कहा कि नोटबंदी के बाद हर व्यक्ति के खाते में 15 लाख रुपए देने का वायदा किया, क्या किसी के खाते में आए?। प्रधानमंत्री फसल योजना शुरू की, लेकिन उसका लाभ किसानों को नहीं मिला, बल्कि फसल बीमा के नाम पर उद्योगपतियों को करोड़पति बना दिया। आपने 15 साल तक प्रदेश में भाजपा की सरकार 50 हजार का कर्जा माफ नहीं कर पाई।
Updated on:
27 Jan 2019 03:00 pm
Published on:
27 Jan 2019 02:56 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
