24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जानिये ऐसा क्या हुआ कि रजिस्ट्रार को कहना पड़ा मैं कोई चोर नहीं हूं 

जीवाजी विश्वविद्यालय का मामला, रजिस्ट्रार व अभाविप कार्यकर्ताओं में तीखी बहस।

2 min read
Google source verification

image

rishi jaiswal

Jul 05, 2016

Jiwaji university

Jiwaji university


ग्वालियर। जीवाजी यूनिवर्सिटी (जेयू) के परीक्षा भवन में सुबह 8 से 11 की पाली में बीकॉम चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा के दौरान लॉ भवन के पास से चोरी हुए मोबाइल की घटना पर अभाविप कार्यकर्ता अंकित राय के साथ आए कार्यकर्ताओं और रजिस्ट्रार डॉ. आनंद मिश्रा के बीच तीखी बहस हुई। कार्यकर्ताओं का आरोप था कि जेयू प्रशासन चोरी के मामलों पर कोई कार्रवाई नहीं करता, उन्हें शह देता है।


इस पर कुलसचिव डॉ. आनंद मिश्रा का कहना था कि वे रजिस्ट्रार हैं, चोर नहीं जो इस तरह की घटनाओं को बढ़ावा देंगे। उन्होंने कहा कि वे इस मामले में विवि थाना प्रभारी से बात कर कड़ी कार्रवाई कराएंगे। इससे पूर्व छात्र नेताओं ने मामले में कुलपति प्रो.संगीता शुक्ला को लपेटना चाहा, लेकिन अधिकारियों के विरोध के कारण अभाविप कार्यकर्ता साहस नहीं जुटा पाए। इससे पूर्व पीडि़त छात्रों ने विवि थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराई। विवि थाने में छात्रों के नाम और मोबाइल नंबर लिखकर दिए गए हैं, मोबाइल के बिल की प्रति नहीं लगाई गई है। पुलिस का कहना है कि इस शिकायत में कोई दम नहीं है। फिर भी मामले की जांच की जा रही है।


प्री-प्लान कार्यक्रम
वहीं सूत्रों के अनुसार चोरी की घटना का कार्यक्रम प्री-प्लान माना जा रहा है। विरोध का मकसद फिर से अव्यवस्था फैलाना था। इसमें उन्हीं अधिकारियों के नाम सामने आ रहे हैं, जिन्होंने पूर्व में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के माध्यम से धरना प्रदर्शन करवाया था, जो असफल रहा।


"बिना सुबूत किसी पर भी आरोप प्रत्यारोप करना अनुभवहीनता को दर्शाता है। विरोध एक सीमा में होना चाहिए। अभाविप कार्यकर्ताओं की आज के मामले में की गई बहस दुखद है। हम प्रत्येक घटना में कार्रवाई करते हैं, इसमें भी हम छात्रों के साथ हैं।"
- डॉ.आनंद मिश्रा, कुलसचिव, जेयू