2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोलकाता जैसा प्लेनेटोरियम अब ग्वालियर में भी, दर्शकों के लिए जल्द खुलेगा

- महाराज बाड़ा स्थित डिजिटल म्यूजियम के पीछे तैयार किया है ग्वालियर स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन ने

less than 1 minute read
Google source verification
कोलकाता जैसा प्लेनेटोरियम अब ग्वालियर में भी, दर्शकों के लिए जल्द खुलेगा

कोलकाता जैसा प्लेनेटोरियम अब ग्वालियर में भी, दर्शकों के लिए जल्द खुलेगा

ग्वालियर. कोलकाता के एमपी बिरला प्लेनेटोरियम की तर्ज पर शहर में भी प्लेनेटोरियम (तारा मंडल) बनकर तैयार है। ग्वालियर स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन ने इसे महाराज बाड़ा स्थित डिजिटल म्यूजियम में तैयार किया गया है। करीब दो करोड़ से अधिक की लागत से बनकर तैयार हुए तारा मंडल का हाल ही में वर्चुअल उद्घाटन सीएम शिवराज सिंह चौहान कर चुके हैं, जल्द ही इसे शहरवासियों के लिए भी खोल दिया जाएगा। इसके साथ ही दो बार इसका ट्रॉयल भी किया जा चुका है।

बड़े प्रोजेक्टर से दिखेगा शो
तारामंडल के बीचों-बीच उच्चस्तरीय प्रोजेक्टर लगाया गया है। इसी प्रोजेक्टर से शो दिखाया जाएगा। इसमें एक साथ 30 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। इसमें आधुनिक साउंड सिस्टम के साथ 7 अप एंड डाउन लाइट भी लगाई गई है। 30 मिनट के शो में प्लेनेट, आकाशगंगा सहित खगोलीय घटनाओं की जानकारी दी जाएगी। प्रोजेक्टर की हीट को दूर करने इस प्लेनेटोरियम में 9 एयरकंडीशनर भी लगाए गए हैं। इसके साथ ही यहां अलग-अलग जगहों पर मिसाइल के मॉडल और चित्र भी लगाए गए हैं। डिजिटल म्यूजियम के प्रभारी मनोज शर्मा ने बताया कि तारामंडल से बच्चों और युवाओं को खगोलीय घटनाओं की पूरी जानकारी मिलेगी।

100 रुपए रखा जाएगा शुल्क
ग्वालियर स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन की प्रभारी सीइओ नीतू माथुर ने बताया कि प्लेनेटोरियम (तारा मंडल) को पब्लिक के लिए अभी शुरू नहीं किया गया है, जल्द ही इसे शुरू करने वाले हैं। डिजिटल म्यूजियम और प्लेनेटोरियम का चार्ज 100 रुपए रखने पर विचार किया जा रहा है। स्मार्ट सिटी की बोर्ड बैठक में इसे रखा जाएगा।