24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में बैठकर ग्वालियर से सागर पहुंच गए लड्डू गोपाल

रेलवे की सतर्कता से यात्री को आखिर अपने भगवान सागर में मिल ही गए....

2 min read
Google source verification
ecb97213a2cb67a4f1c2740064e1501d.jpg

laddu gopal

ग्वालियर। कई बार आपने ट्रेनों में यात्रियों के सामान छूटने की खबरे सुनी होंगी लेकिन क्या कभी ये सुना है कि भगवान ट्रेन में छूट गए। जी हां सामान छूटने की शिकायत लेकर यात्री आरपीएफ के साथ जीआरपी थाने तक पहुंचते हैं लेकिन बीते दिनों के दरमियानी रात को एमपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में यात्री के भगवान लड्डू गोपाल छूट गए। ट्रेन से उतरने के बाद जब यात्री को इसका अहसास हुआ तो ट्रेन झांसी से भी आगे निकल चुकी थी। वहीं रेलवे की सतर्कता से यात्री को आखिर अपने भगवान सागर में मिल ही गए।

जानिए क्या है पूरा मामला

हजरत निजामुद्दीन से जबलपुर जा रही एमपी संपर्क क्रांति में राहुल भदौरिया अपनी पत्नी के साथ एस- 5 कोच की सीट 18 और 19 पर कर यात्रा रहे थे। यात्री रात लगभग 2.30 बजे के आसपास ग्वालियर स्टेशन पर अपनी पत्नी और सामान के साथ उतर गए। ट्रेन से उतरने के बाद यात्री ने स्टेशन के बाहर निकलकर अपना सामान चेक किया तो उसमें भगवान लड्डू गोपाल का पैकेट नहीं मिला। दोनों ही यात्रियों ने इधर-उधर अपना सामान खोलकर अपने भगवान को देखा, लेकिन जब नहीं मिले तो इधर- उधर घूमने के बाद यात्री डिप्टी एसएस के पास पहुंचे। यात्री ने अपनी पूरी घटना डिप्टी एसएस हरिओम शर्मा को बताई

आधी रात को दी कंट्रोल रुम को जानकारी

डिप्टी एसएस ने झांसी कंट्रोल को मैसेज देकर भगवान छूटने की जानकारी दी, लेकिन जब तक मैसेज पहुंचा तब तक एमपी संपर्क झांसी स्टेशन से भी निकल चुकी थी। इसके बाद डिप्टी एसएस ने आधी रात को के आसपास ही झांसी के बाद सागर मैसेज भेजा, क्योंकि यह ट्रेन झांसी के बाद सीधी सागर में ही रुकती है।

सागर में यात्री के रिश्तेदारों को सौंपे लड्डू गोपाल

सागर में डिप्टी एसएस को मैसेज पहुंचते ही वहां का स्टाफ एस-5 कोच में सुबह पहुंचा और भगवान को उतार लिया। इसके बाद यात्री के परिजन ने सागर में पहुंचने के बाद भगवान को रेलवे के अधिकारियों से लिया। सुबह 8.15 बजे के आसपास ग्वालियर डिप्टी एसएस के मोबाइल नंबर पर भगवान लड्डू गोपाल मिलने की सूचना यात्री द्वारा दी गई। लेकिन भगवान के गुम होने की खबर के बाद ग्वालियर से सागर तक खलबली मच गई।