
MP News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक स्कूल में लेडी टीचर और स्टूडेंट के बीच मारपीट हो गई। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है जो तेजी से वायरल हो रहा है। घटना हजीरा थाना इलाके के मल्लगढ़ा स्थित एक प्राइवेट स्कूल की है। बताया गया है कि लेडी टीचर और स्टूडेंट के बीच फीस को लेकर विवाद हुआ था और इसी दौरान दोनों ने एक दूसरे को थप्पड़ मार दिए। विवाद की खबर लगते ही स्टूडेंट के परिजन स्कूल पहुंचे और हंगामा कर दिया।
देखें वीडियो-
पूरी घटना कुछ इस तरह है कि स्टूडेंट अपनी मार्कशीट लेने के लिए स्कूल पहुंचा था। तभी लेडी टीचर ने उसे पिछली बकाया फीस भरने के लिए कहा इसी दौरान दोनों के बीच बहस होने लगी और लेडी टीचर ने स्टूडेंट को थप्पड़ मार दिया। टीचर के द्वारा थप्पड़ मारने से स्टूडेंट भी भड़क गया और उसने पलटकर लेडी टीचर को थप्पड़ मार दिया। जिससे बात बढ़ गई और मारपीट होने लगी। ये पूरी घटना स्कूल में लगे सीसीटीवी में कैद हुई है जिसका वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है।
स्कूल में हुई इस घटना के बारे में जैसे ही स्टूडेंट के पैरेंट्स को खबर लगी तो वो भी स्कूल पहुंच गए और हंगामा कर दिया। पैरेंट्स ने आरोप लगाया कि लेडी टीचर ने पहले बच्चे को मारा था जिसके कारण बच्चे का भी हाथ उठ गया। वहीं स्कूल प्रबंधन ने भी स्टूडेंट पर लेडी टीचर के साथ मारपीट करने के आरोप लगाए हैं।
Updated on:
24 Aug 2024 04:02 pm
Published on:
24 Aug 2024 04:00 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
