
3 अलग - अलग ATM मशीनों से लाखों की चोरी, गैस कटर से काटकर रुपये ले उड़े चोर
मध्य प्रदेश के ग्वालियर चंबल संभाग में पुलिस की तमाम सख्तियां नाकाफी ही साबित होती जा रही हैं। यहां चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि, एक के बाद एक दो अलग अलग शहरों में चोर एक साथ 3 एचीएम मशीनों से लाखों रुपए चोरी करके चंपत हो गए। मामला मध्य प्रदेश के ग्वालियर और मुरैना से सामने आया है। यहां आए दिन लूट, चोरी और डकैती की घटनाएं सामने आती रहती हैं। इस बार भी चोर गिरोह ने एक के बाद एक तीन एटीएम मशीनों से लाखों की चोरी कर पुलिस के सामने चुनौती खड़ी कर दी है।
आपको बता दें कि, ग्वालियर जिले के दो अलग - अलग थाना इलाकों में और मुरैना के पॉश इलाके में एसबीआई बैंक के एटीएम मशीन से लाखों की चोरी सामने आई है। चोरों ने गैस कटर से एटीएम मशीन को काटकर लाखों रुपए चुरा लिये हैं। जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरु कर दी गई है।
ग्वालियर में SBI के 2 ATM में चोरी
ग्वालियर के दो अलग - अलग थाना इलाकों में चोरों ने एटीएम मशीनों को गैस कटर से काटकर चोरी की वारदात करने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, देर रात करीब 3 से 4 बजे के बीच अज्ञात कार सवार बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। खास बात तो ये है कि, दोनों ही जगह चोरों ने एसबीआई के एटीएम मशीनों को ही अपना निशाना बनाया है।
पहली वारदात शहर के मुरार थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले एमएच चौराहे पर स्थित एसबीआई के एटीएम पर सामने आई तो वहीं, दूसरी वारदात बहोड़ापुर थाना इलाके के शब्द प्रताप आश्रम के एसबीआई एटीएम में सामने आई है। दोनों ही स्थानों पर हुई चोरी की कॉमन बात ये है कि, यहां आधी रात को चोरों ने मशीन काटने के लिए गैस कटर का इस्तेमाल किया है। फिलहाल, जानकारी ये ही सामने आई है कि, चोरी लाखों रुपए की है, पर चोरी गया अमाउंट कितना था, इसकी पुष्टि अबतक नहीं की गई है।
मुरैना में भी काटी मशीनें
वहीं, दूसरी ओर मुरैना जिले में भी एटीएम कटर गिरोह ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। शहर के सबसे पॉश इलाके जीवाजी गंज में एसबीआई के एटीएम को चोरों ने गैस कटर से काट लिया और रुपये लेकर भाग गए। एसबीआई बैंक प्रबंधन एटीएम से चोरी किए गए रुपयों की जानकारी जुटा रहा है। वहीं इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई है। फिलहाल कोतवाली पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है, जिससे चोरों को पता लग सके।
Published on:
11 Jan 2023 03:35 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
