scriptसाल का आखरी सहालग 11 दिसंबर को, चार माह तक रहेगा विराम | Last wedding of the year on December 11, there will be a break for fo | Patrika News
ग्वालियर

साल का आखरी सहालग 11 दिसंबर को, चार माह तक रहेगा विराम

– पांच दिन और होंगी शादियां, 15 दिसंबर से 14 जनवरी तक रहेगा मलमास- नए साल में 22 अप्रैल के बाद शुरू होंगी शादियां

ग्वालियरDec 04, 2020 / 11:53 pm

Narendra Kuiya

साल का आखरी सहालग 11 दिसंबर को, चार माह तक रहेगा विराम

साल का आखरी सहालग 11 दिसंबर को, चार माह तक रहेगा विराम

ग्वालियर. देवउठनी एकादशी से शुरू हुए मांगलिक कार्यों पर 15 दिसंबर से एक बार फिर से विराम लगने जा रहा है। वहीं शादियों के लिए 11 दिसंबर इस साल का आखरी शुभ मूहूर्त है। यानी फिर अगले साल 17 अप्रैल तक शुभ कार्यों पर रोक रहेगी, इसके बाद पहला शादी का शुभ मुहूर्त 22 अप्रैल को होगा। अब 6, 7, 9, 10 और 11 दिसंबर को ही शादी के मुहूर्त बाकी बचे हैं।
19 जनवरी से गुरु और 16 फरवरी से शुक्र ग्रह होंगे अस्त
ज्योतिषाचार्य पंडित सतीश सोनी ने बताया कि 15 दिसंबर सूर्य के धनु राशि में आने से खरमास शुरू हो जाएगा, जो 14 जनवरी 2021 तक रहेगा खरमास में विवाह आदि शुभ मुहूर्त नहीं होते हैं। इसके बाद 19 जनवरी को गुरु तारा अस्त हो जाएगा जो 16 फरवरी तक रहेगा। 16 फरवरी से 17 अप्रैल तक शुक्र ग्रह अस्त रहेगा, इस कारण 11 दिसंबर के बाद अगले 4 महीने तक विवाह के लिए शुभ मुहूर्त नहीं होंगे।
बसंत पंचमी पर भी नहीं सुनाई देगी शहनाई की गूंज
16 फरवरी को बसंत पंचमी है, इसे विवाह के लिए अबूझ मुहूर्त माना जाता है लेकिन इस दिन सूर्योदय के साथ ही शुक्र तारा अस्त हो जाएगा इस कारण पंचांग में इसे विवाह मुहूर्त नहीं माना गया है। हालांकि लोक परंपरा के चलते कई हिस्सों में बसंत पंचमी पर विवाह होंगे।
2021 के विवाह के शुभ मुहूर्त
अप्रैल – 22, 25, 26, 27, 28, 30
मई – 2, 4, 7, 8, 9, 13, 14, 21, 24
जून – 5, 6, 17, 18, 19, 20, 21, 22, 24, 26, 28, 30
जुलाई – 1, 2, 3, 7, 15,18

Hindi News / Gwalior / साल का आखरी सहालग 11 दिसंबर को, चार माह तक रहेगा विराम

ट्रेंडिंग वीडियो