
coronavirus in mp : चंबल में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 580, गली-मोहल्ला सील
ग्वालियर। चंबल संभाग में अब कोरोना के मामले पहले से कई गुना तेजी से बढ़ रहे है। अब तक चंबल में 580 कोरोना पॉजिटिव लोग मिल चुके हैं। जिसमें छह लोगों की मौत हो चुकी है। बुधवार की शाम को चंबल में 19 मामले सामने आए। लेकिन यहां हर रोज बड़ी संख्या में कोरोना से संक्रमित लोग मिल रहे है।
जिससे प्रशासन सहित शहर के लोगों में हड़कंप मच गई है। कोरोना से संक्रमित पाए गए सभी लोग ग्वालियर के बाहर से आए हुए हैं। इनमें चैन्नई, अहमदाबाद, भोपाल, इंदौर शामिल हैं। सभी पॉजिटिव पाए गए मरीजों का उपचार प्रारंभ करने के साथ ही उनके निवास क्षेत्र को केन्टोनमेंट एरिया घोषित कर सर्वेक्षण कराना शुरू कर दिया गया है। साथ ही प्रशासन ने सभी से अपील की है कि जो लोग भी बाहर से आ रहे हैं वे अपने घरों में क्वारेंटाइन रहे।
बुधवार को यह मिले कोरोना पॉजिटिव
चंबल की यह है स्थिति
Published on:
11 Jun 2020 11:01 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
