24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather update in Hindi- बारिश की संभावना के बीच आने वाले 6 दिनों का पूर्वानुमान

- 3 मौसम प्रणाली सक्रिय- बारिश की संभावना, जानें आपके जिले का हाल

3 min read
Google source verification
weather_latest_update_in_hindi.png

weather latest update in hindi

मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में हर रोज हो रहे मौसम के बदलाव के चलते लोग असमंजस में बने हुए हैं। इस संबंध में मौसम के जानकारों का कहना है कि दरअसल इन दिनों प्रदेश में 3 मौसम प्रणाली सक्रिय बनी हुईं हैं। इसके चलते जहां आसमान में बादल छाए हैं, तो वहीं कई जिलों में बारिश भी देखने को मिल रही है।

मौसम की इन सक्रिय प्रणालियों को देखते हुए हल्की बारिश के अलावा गरज चमक और बिजली गिरने की चेतावनी भी जारी की गई है। मौसम के जानकारों की मानें तो कई जगहों पर आने वाले करीब 7 दिनों तक मौसम ऐसे ही बना रहने की संभावना है। ऐसे मेें बादल छाने के साथ ही तेज ठंडी हवा चलने की भी संभावना है।

मौसम के जानकारो की मानें तो 3 मौसम प्रणाली के चलते हवाओं में नमी देखने को मिल सकती है। ऐसे में कई जगहों पर अगले दो-तीन दिन तक मौसम ऐसा ही बना रहने का अंदेशा है। वहीं अगले सप्ताह तक ठंडी हवा भी चल सकती हैं, जिसके कारण लोगों को लू से कुछ हद तक राहत मिल सकेगी।

यहां होगी बारिश
मौसम के जानकारों का कहना है कि मंगलवार 25 अप्रैल को कई जिलों में बारिश हो सकती है। यह बारिश मुख्य रूप से मुरैना, गुना, भिंड, अशोकनगर सहित रीवा, सतना , अनूपपुर, सीधी, मंडला, टीकमगढ़, सिंगरौली, डिंडोरी, बालाघाट, सिवनी में हो सकती है। जबकि इससे पहले 23 व 24 अप्रैल को नर्मदा पुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, सिंगरौली, सीधी, रीवा, भिंड, अशोकनगर, अनूपपुर, टीकमगढ़, डिंडोरी, बालाघाट, बैतूल, बुरहानपुर, खरगोन, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा सिवनी में बारिश की संभावना है।

आगामी 6 दिनों तक कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम
रीवा -
24 से 27 अप्रैल तक बारिश या गरज के साथ आंधी या धूल भरी आंधी की संभावना के साथ आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे।

जबकि 28 व 29 अप्रैल को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे।

सतना -
24 से 27 अप्रैल तक बारिश या गरज के साथ आंधी या धूल भरी आंधी की संभावना के बीच आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे।

जबकि 28 व 29 अप्रैल को आसमान में गरज के साथ आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे।

गुना-
24 से 29 अप्रैल तक आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे।

मंडला-
24 से 27 अप्रैल तक बारिश या गरज के साथ आंधी या धूल भरी आंधी की संभावना के साथ आकाश में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे।

वहीं 28 व 29 अप्रैल को आसमान में गरज के साथ आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे।

सिवनी -
24 से 27 अप्रैल तक बारिश या गरज के साथ आंधी या धूल भरी आंधी की संभावना के बीच आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे।

वहीं 28 व 29 अप्रैल को आसमान में गरज के साथ आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे।

खंडवा-
24 के अलावा 26 व 27 अप्रैल को आकाश में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे।

जबकि 25 अप्रैल को बारिश या गरज के साथ आंधी या धूल भरी आंधी के साथ आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है।

28 व 29 अप्रैल को गरज के साथ आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे।

उमरिया-
24 से 27 अप्रैल तक बारिश या गरज के साथ आंधी या धूल भरी आंधी के साथ ही आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है।

वहीं 28 व 29 अप्रैल को गरज के साथ आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं।

जबलपुर-
24 से 27 अप्रैल तक आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ ही बारिश या गरज के साथ आंधी या धूल भरी आंधी चलने की संभावना है।

जबकि 28 व 29 अप्रैल को गरज के साथ आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अंदेशा है।

बैतूल-
24 व 25 अप्रैल को बारिश या गरज के साथ आंधी या धूल भरी आंधी की संभावना के अलावा आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है।

वहीं 26 व 27 अप्रैल को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे।

जबकि 28 व 29 अप्रैल को गरज के साथ आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अंदेशा है।