12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आरक्षण के विरोध में चलाया हस्ताक्षर अभियान

शासकीय नौकरी में पदोन्नति में आरक्षण के विरोध में सामान्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक वर्ग अधिकारी कर्मचारी संस्था के बैनर तले सोमवार को हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। कर्मचारी और अधिकारियों ने मुख्यमंत्री से आरक्षण सामाप्त करने की मांग की।

less than 1 minute read
Google source verification

image

monu sahu

Jun 14, 2016

gwalior news hindi, mp news hindi

gwalior news hindi, mp news hindi

ग्वालियर।
शासकीय नौकरी में पदोन्नति में आरक्षण के विरोध में सामान्य पिछड़ा वर्ग
एवं अल्पसंख्यक वर्ग अधिकारी कर्मचारी संस्था के बैनर तले सोमवार को
हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। कर्मचारी और अधिकारियों ने मुख्यमंत्री से
आरक्षण सामाप्त करने की मांग की।

पदोन्नति में आरक्षण समाप्त करने की मांग को लेकर बड़ी संख्या में कर्मचारी अधिकारी सहित विभिन्न संगठन मोतीमहल परिसर में एकत्रित हुए। यहां सभी ने हस्ताक्षर कर इसका विरोध किया।

इस दौरान कर्मचारियों ने कहा कि प्रदेश सरकार समाज को विखंडित करने का कार्य कर रही है, जिसके कारण मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के पदोन्नति में आरक्षण समाप्त करने के निर्णय के विरुद्ध मध्य प्रदेश शासन ने अपील प्रस्तुत की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने सिर्फ अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के भाई बहनों की ही वकालत की और उन्हें पदोन्नति में आरक्षण देने के लिए पूरा प्रयास कर रहे हैं। यहां तक कि उन्होंने अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करते हुए कहा कि कोई माई का लाल पदोन्नति में आरक्षण समाप्त नहीं कर सकता। कर्मचारी और अधिकारियों ने इसका विरोध किया एवं कोर्ट के आदेश के अनुसार वर्ष 2002 के बाद पदोन्नति में आरक्षण समाप्त कर इस दौरान की गई पदोन्नति को वापस लिए जाने की मांग की। सभी कर्मचारी और अधिकारियों ने हस्ताक्षर अभियान के दौरान हस्ताक्षर किए व इसे मुख्यमंत्री को भेजा।