
जानें... कैसे मिलेगा चिटफंड कंपनी के शिकार लोगों को पैसा वापस
ग्वालियर. चिटफंड कंपनियां जिले के लाखों लोगों से रकम ठगकर भाग गईं। लोगों ने मेहनत कर जो रकम इक_ी की थी वह इन कंपनियों के हवाले कर दी। अब रकम वापस लेने के लिए उन्हें परेशान होना पड़ रहा है। हालांकि अदालत उनकी रकम को उन कंपनियों से दिला भी रही है। लेकिन अभी भी काफी संख्या में ऐसे लोग हैं जिन्हेें अपना पैसा नहीं मिल सका है। चिटफंड कंपनी परिवार डेयरी ने 50 हजार से अधिक लोगों से रकम ठगी है। इस संबंध में नवनियुक्त शासकीय अधिवक्ता विजय शर्मा ने पत्रिका एक्सपोज से चर्चा करते हुए कहा कि मैं और मेरी टीम चिटफंड कंपनी के शिकार लोगों को उनके द्वारा निवेश की गई राशि वापस दिलाने के लिए प्रयास कर रही है।
सवाल: चिटफंड कंपनी के शिकार लोग अपने भुगतान के लिए अदालतों के चक्कर काट रहे हैं। ऐसे लोगों के लिए आपने और टीम ने क्या सोचा है?
- शासन की तरफ से पूरी प्रक्रिया जारी है। ऐसे लोगों को जल्द से जल्द भुगतान मिले, इसके लिए मैं और मेरी टीम तत्पर है। यह मेरी प्राथमिकता में है, इसलिए इस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
सरकारी जमीनों के मामलों में प्राय: यह देखा जाता है कि शासन का पक्ष जिस दमदारी से रखना चाहिए, वह नहीं रखा जाता। ऐसे मामलों के लिए आपकी क्या रणनीति होगी?
- ऐसा नहीं है, शासन की तरफ से पूरी जिम्मेदारी से अपना पक्ष रखा जाता है। जब से मैं और मेरी टीम ने कमान संभाली है, परिणाम भी देखने को मिल रहे हैं। हमारा भी लक्ष्य है कि जो लोग सरकारी जमीन पर कब्जा करते हैं उन पर कार्रवाई जरूर होनी चाहिए।
संवेदनशील मामलों या हाईप्रोफाइल या चर्चित मामलों के प्रकरणों का जल्द निराकरण हो, इसके लिए क्या रणनीति होगी?
अदालत की तरफ से प्रकरण जल्द निपटाए जा रहे हैं। और बेहतर तरीके से काम हो इसके लिए और प्रयास किए जाएंगे।
नये साल में आप और आपकी टीम की क्या योजना है?
सरकारी जमीनों पर जिन लोगों ने कब्जे कर लिए हंै उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। शासन द्वारा ऐसे माफियाओं पर कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है। हमारा भी प्रयास होगा कि ऐसे माफियाओं को उनकी सही जगह पहुंचाया जाए।
Published on:
02 Jan 2020 08:38 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
