25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डयूटी जाने घर से निकले , पुलिस लाइन गेट पर बिना हेलमेट पकड़े गए

25 पुलिसकर्मियों पर बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने का जुर्माना

2 min read
Google source verification
Advice to public, tightening on police

डयूटी जाने घर से निकले , पुलिस लाइन गेट पर बिना हेलमेट पकड़े गए

ग्वालियर। हेलमेट लगाए बिना दो पहिया वाहन चलाने वालों पर कसावट पुलिस ने अपने घर से शुरू की है। मंगलवार को 25 पुलिसकर्मियों के चालान किए गए। इनमें 8 तो पुलिस लाइन )_ के दरवाजे पर ही धर गए। यह सभी लाइन में सरकारी आवास से डयूटी के निकले थे। किसी ने भी हेलमेट नहीं लगाया था। यातयात पुलिस लाइन के गेट पर ही खड़ी थी। बिना हेलमेट लगाए जो पुलिसकर्मी आया उसे रोका 300 रूपए जुर्माने का चालान थमाया।

पब्लिक को नसीहत , पुलिस पर कसावट
सोमवार को यातायात पुलिस ने लोगों को गुलाब का फूल थमाया कर नियम से चलने के लिए कहा था। 24 घंटे बाद तेवर बदल लिए। मंगलवार को बिना हेलमेट गाड़ी चलाने वालों को घेरा। इसमें पब्लिक को रियायत और पुलिस पर कसावट रही। बिना हेलमेट लगाए दो पहिया चला रहे पुलिसकर्मियों के तो चालान काटे गए। पब्लिक को समझाया हेलमेट लगाने से पुलिस का फायदा नहींं है। यह तो गाड़ी चलाने वाले और उसके परिवार की सुरक्षा के लिए है।

यहां पकड़े बिना हेलमेट के पुलिसकर्मी
यातायात एएसपी ऋषिकेश मीणा ने बताया यातयात के नियम का पालन पब्लिक के साथ पुलिस को भी करना पड़ेगा। शुरूआत पुलिस से की है। इसलिए सुबह एसपी दफ्तर के गेट, पुलिस लाइन के मेनगेट समेत चौराहों पर चैकिंग थी। सुबह पुलिसकर्मियों के डयूटी पहुंचने का टाइम था जो पुलिसकर्मी घर से बिना हेलमेट लगाए बाइक लेकर निकले उन्हें गेट पर रोका। हेलमेट नहीं लगाने का कारण पूछा। पब्लिक की तरह इन लोगों ने बहाने बनाए। किसी ने कहा डयूटी जल्दी पहुंचना था हेलमेट पर रह गया है। किसी ने कहा परिवार का दूसरा सदस्य हेलमेट लगा गया है। इनकी बात सुनी और नसीहत के साथ चालान थमा दिया जुर्माना भरो और अब बिना हेलमेट दो पहिया मत चलाना।

पब्लिक को इस तरह समझाया
-जेब्रा क्रांसिग पैदल चलने वालों के लिए टै्रफिक सिग्नल लाल हो तो जेब्रा लाइन से दूर वाहन रोकें। स्कूली बच्चों के साथ मिलकर लोगों को समझाया

- हेलमेट क्यों जरूरी है बिना हेलमेट दो पहिया चला रहे लोगों को रोका उनसे हेलमेट नहीं लगाने की वजह पूछी फिर उसका फायदा बताया