17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वो उसे बनाना चाहती थीं समलैंगिक पर उसने चुनी मौत, जानिए क्या है मामला

मकान मालकिन और उसकी ननद पर समलैंगिक होने का आरोप लगाकर उनकी करतूतों का भंडाफोड़ कर महिला ने आत्महत्या कर ली।

2 min read
Google source verification

image

Shyamendra Parihar

Apr 19, 2016

lesbian relationship

lesbian relationship

ग्वालियर। मकान मालकिन और उसकी ननद पर समलैंगिक होने का आरोप लगाकर उनकी करतूतों का भंडाफोड़ कर वॉट्सएप ग्रुपों पर सुसाइड नोट डालकर न्याय मांग रही महिला ने सोमवार को होटल एेविएंस के रूम नंबर 109 में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

सुसाइड का मामला मुरार पुलिस तक भी पहुंचा था। अगर पुलिस अलर्ट हो जाती तो महिला की जान बच सकती थी। खुदकुशी से पहले महिला दूसरा सुसाइड नोट छोड़कर गई है, जिसमें पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मकान मालकिन सीमा श्रीवास्तव और उसकी ननद शुभा को कड़ी सजा देने की बात कही। पुलिस के मुताबिक पीओ कैम्प गफ्फार खान रोड वर्ली मुंबई निवासी सविता राणे (31) पुत्री महादेव शिवपुरी लिंक रोड स्थित एक निजी स्कूल में अकाउंटेंट थीं।

उसने आरोप लगाया कि सीमा और शुभा उसे अपने जैसा बनने के लिए प्रताडि़त करती थीं। रविवार शाम 6.20 बजे पर होटल में रूम लिया। सोमवार सुबह रिया नाम की महिला ने होटल के रिसेप्शन पर फोन करके बताया, सविता फोन नहीं उठा रही है। उससे बात करा दें। पहले तो होटल प्रबंधन ने ध्यान नहीं दिया, जब महिला ने बताया कि सविता ने सुसाइड नोट मेल किया है। यह सुनकर होटल प्रबंधन रूम में देखने पहुंचे। दरवाजा अंदर से बंद था। आवाज लगाई जवाब नहीं मिला। मास्टर चाबी से दरवाजे का लॉक खोला। अंदर देखा तो सविता पंखे से लटकी मिली।

समलैंगिक संबंधों का खुलासा
सविता मुरार में मीरा नगर में किराए से रहती थी। उसे प्रताडि़त करने वाली सीमा निजी स्कूल चलाती है। जबकि शुभा एक निजी विश्वविद्यालय में एचआर असिस्टेंट मैनेजर की पोस्ट पर है। उसने दोनों को कई बार अपत्तिजनक हालत में देखा।

किसी और की जिंदगी बर्बाद न हो
सविता ने दूसरे सुसाइड नोट में लिखा 'पुलिस महिलाओं के घर पहुंची। लेकिन उनसे पूछताछ नहीं की, जबकि दोनों महिलाएं दोषी हैं। उन्हेंं सजा मिलनी चाहिए ताकि दूसरे का जीवन बर्बाद न हो।

भाई बोला, रिश्ता तोड़ दिया
पुलिस ने सविता के भाई को फोन लगाकर घटना बताई। भाई बोला, बहन से रिश्ता तोड़ चुका है। वह पिताजी को बता देगा, अगर वह जाना चाहें तो जा सकते हैं।

सुलह हो गई थी
"शनिवार रात सविता, सीमा और शुभा थाने आई थीं। उन्होंने कहा, हमारा कोई विवाद नहीं है। उनमें सुलह होने पर समझौते का आवेदन भी दिया।"
रविन्द्र सिंह गुर्जर, टीआई मुरार थाना

जांच जारी है
"सुसाइड नोट में भाभी और उसके ननद के बीच समलैगिंक संबंध का उल्लेख है। फिलहाल मर्ग कायम कर सुसाइड नोट की जांच की जा रही है।"
दिनेश कौशल, एएसपी

ये भी पढ़ें

image