
indian railway
इसी के साथ कुछ न कुछ तोडफ़ोड़ और लिफ्ट और एस्केलेटर को बंद कर देते है। इन्ही समस्याओं को देखते हुए रेलवे ने पहली बार इस तरह के सुरक्षा के उपाय अपनाए हैं। इससे शरारती तत्व अपनी मनमानी नहीं कर पाएंगे। पिछले वर्ष नवंबर- दिसंबर में ही सबसे ज्यादा लिफ्ट खराब रही थी। इससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था। इसमें कई दिनों तक प्लेटफॉर्म दो और चार की लिफ्ट बंद रही थी।
13 से ज्यादा लगेंगे कैमरे
स्टेशन पर तीन एस्केलेटर के साथ दो लिफ्ट लगी हुई हैं। रेलवे के इंजीनियर के अनुसार लिफ्ट और एस्केलेटर में 9 कैमरे लगाए जाएंगे। जिसमें एक लिफ्ट में 3 कैमरे लगाए जाएंगे। वहीं एस्केलेटर में भी ऊपर नीचे कैमरे लगाए जाएंगे।
सीसीटीवी लगाए जाएंगे
ग्वालियर, झांसी के साथ ललितपुर में लिफ्ट और एस्केलेटर में कैमरे लगाए जाएंगे। जिससे इनको कोई खराब नहीं कर सके। वहीं सुरक्षा भी रहेगी। मनोज कुमार सिंह, पीआरओ झांसी मंडल
लिफ्ट से निकाल लेते थे बल्ब
रेलवे स्टेशन पर लगी लिफ्ट के अंदर से अक्सर शरारती तत्व बल्ब निकाल लेते हैं। इसी को लेकर अभी हाल ही में रेलवे के इंजीनियर विभाग ने लिफ्ट के बल्बों पर जाली लगा दी है। जिससे बल्ब की चोरी नहीं हो सकेगी।
Updated on:
18 Feb 2024 08:31 am
Published on:
18 Feb 2024 08:30 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
