20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

माधव लॉ कॉलेज में लाइव ऑनलाइन क्लासेस शुरू

कोरोना संकट की वजह से लॉकडाउन के बीच माधव विधि महाविद्यालय में लाइव ऑनलाइन कक्षाएं शुरू की गईं। लॉकडाउन में पहल करते हुए महाविद्यालय के छात्रों के लिए माइक्रोसॉफ्ट टीम के माध्यम से ऑनलाइन लाइव कक्षाएं संचालित की गईं।

less than 1 minute read
Google source verification
माधव लॉ कॉलेज में लाइव ऑनलाइन क्लासेस शुरू

माधव लॉ कॉलेज में लाइव ऑनलाइन क्लासेस शुरू

ग्वालियर. कोरोना संकट की वजह से लॉकडाउन के बीच माधव विधि महाविद्यालय में लाइव ऑनलाइन कक्षाएं शुरू की गईं। लॉकडाउन में पहल करते हुए महाविद्यालय के छात्रों के लिए माइक्रोसॉफ्ट टीम के माध्यम से ऑनलाइन लाइव कक्षाएं संचालित की गईं। बदली स्थितियों में छात्र अपने अभिभावकों की निगरानी में अध्ययन कर रहे हैं। ऑनलाइन लाइव कक्षा में पाठ्यक्रम के अनुसार स्टडी मैटेरियल, पीपीटी, वीडियो आदि तैयार करके पढ़ाया जा रहा है। नवाचार के साथ शिक्षक अपनी रचनात्मकता का उपयोग करके अध्ययन सामग्री अपलोड कर रहे हैं। इस सॉफ्टवेयर से छात्रों को नोट्स, होमवर्क, वर्कशीट, असाइनमेंट, टेस्ट पेपर आदि उपलब्ध कराया जा रहा है।

अक्षत फर्स्ट और रेसी वर्मा रहीं सेकंड

ग्वालियर. यंग थिंकर्स फ ोरम की ओर से शंकर प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया। यह आदि गुरु शंकराचार्य के जीवन एवं शिक्षा पर आधारित प्रश्नोत्तरी थी, जिसका जवाब देने के लिए प्रतिभागियों को 10 मिनट का समय दिया गया था एवं प्रश्नपत्र में 20 सवाल थे। इसमें शहर एवं बाहर के युवाओं ने भाग लिया। इस कॉम्पीटिशन में प्रथम स्थान अक्षत सोनी, द्वितीय रेसी वर्मा एवं तृतीय स्थान इशिता बाधवानी रका रहा।