
ग्वालियर। गांव की कच्ची सड़क से नाली की मिट्टी साफ करने पर पूर्व सरपंच ने रिश्तेदार की लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर हत्या कर दी। फिर बेटे और भाइयों के साथ गांव में गोलियां दागता हुआ भाग गया। खून-खराबे में आरोपी की मां और पत्नी भी जख्मी हुई हैं। दोनों के बीच दुश्मनी की जड़ बेटी का रिश्ता बताया गया है। इरशाद निवासी चकरायपुरा, महाराजपुरा ने बताया मंगलवार को शब-ए-बरात थी। इसलिए चाचा तहसील खां सुबह १०:३० बजे घर के सामने की नाली से मिट्टी समेट रहे थे। पूर्व सरपंच पट्टो खां भी बाहर सोफा झाड़ रहा था। पट्टो ने तहसील को मिट्टी हटाने और सफाई करने से रोका।
दोनों के बीच कहासुनी हुई। झगड़ा सुन मरियम ने बेटे पट्टो को समझाने की कोशिश की, लेकिन घर से वह और बेटा सौरभ लाइसेंसी बंदूकों सहित बाहर आए तभी वहां पट्टो की पैरवी करने उसका भाई मुख्यतार, भतीजा सज्जन, चट्टन और सब्बन भी आ गए। इन लोगों ने बंदूक और कट्टों से गोलियां चलाईं।
बाशिद खां (२२) पुत्र इस्लाम खां बाजार से राशन खरीद कर लौट रहा था। उसने चाचा तहसील को घिरा देखा तो उन्हें बचाने की कोशिश की तो पट्टो ने उसे गोली मार दी। सीने में गोली लगने पर बाशिद वहीं गिर पड़ा। उसकी मौत हो गई। घटना के बाद हत्यारे १५-२० फायर करते हुए वहां से भाग गए। उधर, मरियम का कहना है तहसील नाली से मिट्टी समेट कर उनके घर की तरफ फेंक रहा था। मना किया तो उसने गोली चलाई। पुलिस के मुताबिक आमिर खां की रिपोर्ट पर पट्टो उसके बेटे सौरभ सहित छह लोगों पर हत्या का केस दर्ज किया है।
मेरी हत्या करना चाहता था पट्टो
मैं नाली साफ कर रहा था, सामने ही पट्टो का घर है। मुझे देखकर वह आया बोला यह मिट्टी मेरी है। इसे तू कैसे उठा रहा है। उसे समझाया कि शब-ए-बरात है लोग निकलेंगे तो रास्ता साफ होना चाहिए। इस पर पट्टो भड़क गया। अनाप-शनाप बकने लगा। उसे रोका तो बेकाबू हो गया। घर से दोनों लाइसेंसी बंदूकें उठा लाया। उसके भाई भतीजे भी कट्टे लेकर आ गए। अंधाधुंध गोलियां चलाईं। मेरी हत्या करना चाहते थे। बाशिद तो बाजार से लौट रहा था। आवेश में पट्टो ने उसे गोली मार दी। फिर अपनी मां और पत्नी को भी गोली मारकर भाग गया।
(जैसा कि तहसील खां ने पत्रिका को बताया)
ऐसे ठनी दुश्मनी
पुलिस का कहना है पट्टो और तहसील खां के परिवार के बीच बेटियों के रिश्ते तय हुए थे। वादे के मुताबिक पट्टो की भतीजी का निकाह तसहील से चचेरे भाई जुगनू से हुआ। तहसील ने बेटी की शादी कहीं कर दी। पट्टो ने इसे वादा खिलाफी माना था। इससे दोनों के बीच दुश्मनी ठनी है। मंगलवार को नाली की सफाई विवाद का जरिया बन गई।
इन पर भी एफआइआर
इस बीच, रात को शन्नो पत्नी पट्टो की शिकायत पर तहसील, सुनीत, संजय और इरशाद पर धारा ३३६ के तहत केस दर्ज किया है। उसने पुलिस को बताया वह नाली साफ कर रही थी तब आरोपियों ने रोका विरोध किया धारदार हथियार से हमला किया। उसे और सास को मारने की नीयत से फायरिंग की।
Published on:
02 May 2018 06:49 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
