
ग्वालियर. ग्वालियर में दो लड़कियों का बीच रोड पर हाईवोल्टेज ड्रामा करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में लड़कियां रोड पर हंगामा करते हुए नजर आ रही हैं। एक लड़की एक ई-रिक्शा वाले से झगड़ते हुए दिख रही है। वो कभी उसे थप्पड़ मारती है तो कभी कॉलर पकड़कर उसे रिक्शे से खींचते नजर आ रही है। बताया गया है कि ई-रिक्शा का लड़कियों की गाड़ी को कट लग गया था। जिसके बाद ये सारा हंगामा हुआ। हंगामा होता देख जब कुछ लोगों ने वीडियो बनाना शुरु किया तो लड़कियां उनसे भी उलझ पड़ीं।
रोड पर लड़कियों का हाईवोल्टेज ड्रामा
बताया गया है कि घटना शहर के सिटी सेंटर के पास शनिवार रात की है। दो लड़कियां एक ई-रिक्शा वाले से रोड पर खड़े होकर बहस कर रही थीं। बहसबाजी होता देख लोगों की भीड़ लग गई और लोगों के इकहट्ठा होते ही एक लड़की ने उग्र रूप अपना लिया। उसने ई रिक्शा चालक को थप्पड़ जड़ दिया और उसकी कॉलर पकड़कर उसे ई-रिक्शा से खींचकर बाहर निकाल दिया। हंगामा होता देख जब एक राहगीर ने मोबाइल से वीडियो बनाना शुरु किया तो लड़कियां उससे भी भिड़ गईं और गालीगलौच करने लगीं। बीच रोड पर हो रहे हंगामा की खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह हंगामे को शांत कराया। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि दोनों लड़कियां नशे में थीं।
देखें वीडियो-
थाने में हुआ आपसी समझौता, हंगामे का वीडियो वायरल
बीच रोड पर लड़कियों के हाईवोल्टेज ड्रामे का वीडियो कुछ ही देर बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसमें लिखा गया नशे में धुत लड़कियां को बीच रोड पर हंगामा। पुलिस लड़कियों और ई-रिक्शा के ड्राइवर को पकड़कर थाने ले गई थी जहां दोनों पहले तो एक दूसरे पर मामला दर्ज कराने पर अड़े रहे लेकिन कुछ देर बाद उनके बीच समझौता हो गया और दोनों वापस लौट गए। क्योंकि दोनों पक्षों में समझौता हो गया था इसलिए पुलिस ने किसी का मेडिकल नहीं कराया जिसके कारण युवतियों के नशे में होने की पुष्टि नहीं हुई है।
देखें वीडियो-
Published on:
21 Aug 2022 04:39 pm

बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
