
लोडिंग चालक ने खुद को गोली मारी, कमरे में मिली पिस्टल
ग्वालियर। 20 साल की उम्र में लोडिंग चालक जिदंगी से हताश हो गया। उसने घर में किसी को अपनी परेशानी नहीं बताई। चुपचाप अपनी मौत की प्लानिंग की। उसके लिए देसी पिस्टल का इंतजाम किया। मंगलवार रात को उस हथियार से अपनी कनपटी में गोली मारकर खुदकशी कर ली।
हादसा थाटीपुर के राजीवनगर कॉलोनी में हुआ। उसकी मौत से परिवार के लोग सहम गए। उन्होंने सच को छिपाने के लिए पहले इसे हादसा बता दिया। लेकिन राज खुल गया। पुलिस ने मृतक के कमरे की तलाशी लेकर वह पिस्टल भी बरामद कर ली जिससे उसने सुसाइड किया है।
पुलिस ने बताया अनिकेत 20 पुत्र संजय जाटव पेशे से लोडिंग चालक था। दालबाजार में लोडिंग चलाता था। मंगलवार रात को काम से वापस लौटा। गाडी को उसने दरवाजे के सामने खड़ा किया। सीधे अपने कमरे में चला गया। कुछ देर बाद उसके कमरे में गोली का धमाका हुआ।
उसे सुनकर परिवार के लोग वहां पहुंचे अनिकेत जमीन पर खून से लथपथ पड़ा था। परिजन उसे उठाकर अस्पताल ले गए। वहां बताया कि अनिकेत छत से उतरते समय सीढिय़ों से गिर गया। उसकी कनपटी में चोट लगी है। लेकिन चिकित्सकों ने जांच की तो उसके सिर में घाव गोली का था। तब अनिकेत को जेएएच रैफर कर दिया। घटना का पता चलने पर पुलिस भी पहुंच गई। यहां अस्पताल में चिकित्सकों ने उसका चेकअप मृत बता दिया।
कमरे की तलाशी में मिली पिस्टल
पुलिस ने बताया अनिकेत के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर उसके कमरे की तलाशी लेने पर 32 बोर की देसी पिस्टल मिली है। अनिकेत के साथ घटना की वजह क्या है इसका पता लगाया जा रहा है। थाटीपुर टीआई पंकज त्यागी ने बताया मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है।
Published on:
25 May 2022 01:38 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
