17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MOBILE APP बताएगा कहां है आपके आसपास TOILET

अगर आपके पास एंडरॉयड मोबाइल है तो आपको सफर के दौरान टॉयलेट के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। इसमें आपकी मदद टॉयलेट लोकेटर करेगा, जो आपको आपके नजदीक का टॉयलेट मोबाइल स्क्रीन पर गूगल मैप के जरिए बताएगा।

2 min read
Google source verification

image

rishi jaiswal

Feb 04, 2016


आकाश सक्सेना @ ग्वालियर
अगर आपके पास एंडरॉयड मोबाइल है तो आपको सफर के दौरान टॉयलेट के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। इसमें आपकी मदद टॉयलेट लोकेटर करेगा, जो आपको आपके नजदीक का टॉयलेट मोबाइल स्क्रीन पर गूगल मैप के जरिए बताएगा। लोकेटर आपकी लोकेशन, शौचालय की दूरी और रास्ता भी बताएगा। यह शौचालय कब खुलते हैं और कब बंद होते हैं, महिलाओं और पुरुषों के लिए कितने सीट हैं, टॉयलेट फ्री है या नहीं आदि की भी जानकारी लाकेटर आपके देगा।


यह जानकारी पाने के लिए आपको टॉयलेट लोकेटर एप को डाउन लोड करना होगा, फिर देश के किसी भी कौने में आप हों, रात हो या दिन आपको किसी से टॉयलेट पूछने क लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। इसके लिए भारत स्वच्छता अभियान के तहत सरकार द्वारा कराए गए सर्वे का काम शहर में पूरा हो चुका है।

ऑनलाइन डाउनलोड करें एप
स्टेप : 1 गूगल प्ले स्टोर पर जाकर टॉयलेट लोकेटर पर क्लिक करें।
यहां मेल और फीमेल का ऑप्शन आएगा। आप सीधे स्थान का नाम या शहर का नाम लिख सकते हैं।
स्टेप : 2 मोबाइल स्क्रीन पर जगह का नाम लिखें।
गूगल मैप पर आपको आपकी लोकेशन लाल रंग में दिखेगी और आपके आस-पास के शहर में बने टॉयलेट की लोकेशन पीले रंग में दिखेगी।
स्टेप : 3 पास के पीले पॉइंट पर क्लिक
स्क्रीन को जूम करने पर जो भी नजदीक प्वॉइंट दिखे, उस पर क्लिक करने पर आपको टॉयलेट का फोटो, खुलने-बंद होने का समय, कितने पुरुष, कितनी महिला और दिव्यागों के लिए सीटें। टॉयलेट फ्री है या नहीं इसकी जानकारी मिलेगी।
स्टेप : 4 फीडबैक
रेटिंग : हाईजीन, इन्फ्रास्ट्रक्चर और सुरक्षा के बिंदुओं पर आप अपने मतानुसार रेटिंग दे सकते हैं।
फोटो अपलोड
सुझाव या शिकायत
नोट: फिलहाल इस एप की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन मोबाइल एप ने काम करना शुरू कर दिया है।

पत्रिका ऑफिस से शहर के टॉयलेट की दूरी
खेड़ापति कॉलोनी स्थित कार्यालय से शहर के सभी टॉयलेट की दूरी इस प्रकार है।
सुलभ कॉम्प्लेक्स
दूरी समय स्थान
2.1 किमी. 7 मि. रेलवे स्टेशन
2.3 किमी. 8 मि. बस स्टैंड
3 किमी. 9 मि. आकाशवाणी

ये भी पढ़ें

image