अगर आपके पास एंडरॉयड मोबाइल है तो आपको सफर के दौरान टॉयलेट के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। इसमें आपकी मदद टॉयलेट लोकेटर करेगा, जो आपको आपके नजदीक का टॉयलेट मोबाइल स्क्रीन पर गूगल मैप के जरिए बताएगा। लोकेटर आपकी लोकेशन, शौचालय की दूरी और रास्ता भी बताएगा। यह शौचालय कब खुलते हैं और कब बंद होते हैं, महिलाओं और पुरुषों के लिए कितने सीट हैं, टॉयलेट फ्री है या नहीं आदि की भी जानकारी लाकेटर आपके देगा।