17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाराष्ट्र: कर्ज चुकाने के लिए किसान को बेचनी पड़ी किडनी, पिता की आपबीती सुन भर आएंगी आंखें

Farmer Sold kidney for loan repayment: महाराष्ट्र से झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। जहां सूदखोरों ने एक किसान को अपने शरीर का अंग बेचने तक के लिए मजबूर कर दिया। इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Dec 17, 2025

Maharashtra Farmer Sold kidney

कर्ज चुकाने के लिए किसान ने बेची अपनी किडनी (Patrika Photo)

महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले से एक ऐसी हृदयविदारक घटना सामने आई है जिसने मानवता को शर्मसार कर दिया है। यहां एक युवा किसान को अवैध साहूकारों के कर्ज के बोझ और मानसिक प्रताड़ना के कारण अपनी किडनी बेचने पर मजबूर होना पड़ा। 34 वर्षीय किसान रोशन कुडे की यह आपबीती सुनकर हर किसी की रूह कांप गई है।

1 लाख का कर्ज हुआ 74 लाख!

मिंथुर गांव के रहने वाले रोशन कुडे ने कुछ साल पहले अपना दूध का व्यवसाय शुरू करने के लिए एक निजी साहूकार से 1 लाख रुपये उधार लिए थे। लेकिन किस्मत ने साथ नहीं दिया, कोरोना काल की मंदी और फिर 'लंपी' बीमारी के कारण उसकी गायें मर गईं। व्यवसाय ठप हो गया और रोशन कर्ज की किश्तें नहीं चुका सका। समय बीतने के साथ ही एक लाख रुपये का कर्ज बढ़कर 74 लाख रुपये हो गया।

विदेश में किडनी का सौदा

परिवार का आरोप है कि यह सब कुछ साहूकारों के दबाव में हुआ। रोशन के पिता शिवदास कुडे ने दावा किया कि साहूकारों ने उनके बेटे को योजना बनाकर अपने जाल में फंसाया। 1 लाख की मूल राशि पर भारी ब्याज लगाकर लाखों रुपये वसूले गए। जब रोशन सब कुछ हार गया, तो आरोपियों ने उसे पैसे चुकाने के लिए अपनी किडनी बेचने के लिए कहा।

शिवदास कुडे के मुताबिक, कोरोना काल में बेटे का दूध का व्यवसाय पूरी तरह चौपट हो गया। इसी बीच मवेशियों में फैले लंपी रोग ने हालात और बिगाड़ दिए। परिवार को संभालने के लिए रोशन ने एक साहूकार से महज एक लाख रुपये का कर्ज लिया था, लेकिन साहूकार ने ब्याज पर ब्याज चढ़ाकर रोशन से लाखों रुपये वसूले। लगातार धमकियों, मारपीट और तगादे से रोहन थक चुका था।

आरोप है कि साहूकारों के दबाव में 34 साल का रोशन पहले कोलकाता गया और वहां से उसे कंबोडिया (Cambodia) ले जाया गया, जहां 8 लाख रुपये में उसकी किडनी का सौदा कर दिया गया।

एक्शन में आई पुलिस

इस मामले के तूल पकड़ते ही प्रशासन हरकत में आया है। चंद्रपुर के पुलिस अधीक्षक सुदर्शन मुमक्का ने बताया कि 6 आरोपियों के खिलाफ अवैध साहूकारी, रंगदारी, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के तहत मामला दर्ज किया गया है। अब तक 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पीड़ित किसान की मेडिकल जांच कराई जा रही है। यदि किडनी बेचने की पुष्टि होती है, तो मानव अंग तस्करी की धाराओं के तहत अलग से कड़ी जांच की जाएगी।

‘दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा’

इस घटना पर महाराष्ट्र के मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, "यह अत्यंत गंभीर मामला है। किसी किसान को कर्ज के लिए अंग बेचने पर मजबूर करना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हम इस पर विस्तृत जानकारी ले रहे हैं और दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।"