26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Coronavirus : नाई की दुकान बंद तो पत्नी ने की पति की कटिंग, पति बोला- तुम्हारे हाथ में जादू है

मध्यप्रदेश में और तेजी के साथ फैल रहा है कोरोना वायरस

2 min read
Google source verification
lockdown update : wife cut husbands' Hair, mother cut Their children

नाई की दुकान बंद तो पत्नी ने की पति की कटिंग, पति बोला- तुम्हारे हाथ में जादू है

ग्वालियर। देश और प्रदेश में तीन मई तक लॉकडाउन चल रहा है। लॉकडाउन में करीब डेढ़ महीने से चंबल संभाग के सभी हेयर कटिंग सैलून बंद होने की वजह से लोग कटिंग और सेविंग नहीं करवा पा रहे हैं। ऐसे में घर की महिलाओं के साथ ही पुरुष ने भी अब ये जिम्मेदारी संभालना शुरू कर दिया है। श्योपुर सहित चंबल के अन्य शहर की कई महिलाएं अपने बच्चों और पतियों की बालों की कटिंग और हजामत बनाकर अपनी कुशलता की मिसाल पेश कर रही हैं।

ग्वालियर-मुरैना में मिला एक-एक कोरोना पॉजिटिव,शहर में हड़कंप,मोहल्ले के सभी रास्ते किए सील

आत्मविश्वास और जिद को देखते हुए कराई कटिंग
श्योपुर के टोड़ी बाजार में रहने वाली समाजसेविका ममता मित्तल ने अपने कारोबारी पति एमएम मित्तल की कटिंग की। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के चलते करीब डेढ़ महीने में मित्तल के सिर के बाल काफी बढ़ गए थे। इस दौरान शहर में कटिंग बनाने के लिए कोई नाई नहीं मिला तो उनकी धर्मपत्नी ममता ने स्वयं घर में एक कुर्सी पर बैठाकर पहले कटिंग की फिर उनकी हजामत (सेविंग) बनाई।

मास्क पहनकर आया पूर्व मंत्री का बेटा, माफी मांगकर भरा जुर्माना

एमएम मित्तल ने बताया कि जब उनकी पत्नी ने खुद उनकी कटिंग और हजामत बनाने की बात कही तो राजी नहीं हुए। लेकिन उनके आत्मविश्वास और जिद को देखते हुए वह कटिंग बनवाने के लिए तौलिया लपेटकर कुर्सी पर बैठ गए। हालांकि मन में कटिंग बिगडऩे का डर था। लेकिन, उनकी पत्नी ने एकदम सही कटिंग की। जिसके बाद उन्होंने कहा कि वास्तव में इस काम में उनके हाथ में हुनर है। इसके साथ ही ग्वालियर शहर में भी पप्पू शर्मा ने भी अपने नाती की कुछ दिन पहले बालकनी में कटिंग की थी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई।

लॉकडाउन में बच्चों की अनूठी पहल, रामायण का किरदार कर की अपील, घर पर ही रहे

रामा वैष्णव ने काटे बेटे के बाल

श्योपुर शहर के वार्ड 15 निवासी रामा वैष्णव ने अपने ही घर पर अपने बेटे सौरभ की कटिंग की। इस दौरान उन्होंने ट्रिमर से बेटे के बाल काटते हुए वैष्णव की तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। सधे हाथों से बाल काटने की उनकी कला की लोगों ने जमकर तारीफ की। वहीं उनके पति ने भी उनकी जमकर तारीफ की।

देश-विदेश में शहद की आएगी भारी गिरावट, लॉकडाउन का शहद उत्पादकों और मधुमक्खी पर कहर