24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बच्चों को पढ़ाते-पढ़ाते लोको पायलट को मकान मालकिन से हुआ प्यार,शादी नहीं कर सके तो एक साथ दी जान

शहर में रहने वाले रेलवे लोको पायलट को शादीशुदा मकान मालकिन से प्यार हो गया।

2 min read
Google source verification
police

youth

ग्वालियर। शहर में रहने वाले रेलवे लोको पायलट को शादीशुदा मकान मालकिन से प्यार हो गया।लेकिन युवक परिवार वालों के विरोध के चलते उससे शादी नहीं कर सका। वे साथ जी तो न सके पर दोनों के अंदर प्रेम पनपता रहा और दोनों नजरें बचा कर मिलते रहे। परिजन को भनक लगी तो बंदिशें और निगरानी शुरू हो गई। मिलने में बाधा आई तो दोनों ने एक साथ मरने का फैसला कर लिया और दोनों ने रेल से कटकर जान दे दी। घटना दतिया के बसई थाना क्षेत्र के मकड़ारी के पास स्थित रेलवे ट्रैक की है। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में कर उनका पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।

झंासी निवासी नवीन (23) पुत्र जगदीश साहू पूर्व मेंं रवि साहू केे मकान में किराए से रहकर पढ़ाई करता था। इसी दौरान दो बच्चों की मां नीरू (30) पत्नी रवि साहू से उसका प्रेम हो गया। इसी दौरान नवीन रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट बन गया।

परिजनों ने उसकी शादी किसी और लड़की से कर दी और सामने ही दूसरे मकान में आकर रहने लगा। पर दोनों के बीच प्रेम की आग नहीं बुझी। परिजनों के मुताबिक बुधवार की दोपहर बाद करीब साढ़े तीन बजे दोनों एक ही वक्त पर घर से निकले और रात करीब नौ बजे दोनों ने झांसी बीना अपट्रेक पर रेल से कटकर जान दे दी।

दोनों के शव रेलवे ट्रैक के पास ही पड़े मिले। नवीन की पोस्टिंग बीना में थी। पुलिस द्वारा की की गई पूछताछ मेंं महिला व युवक के परिजनों ने बताया कि हम मामले की गंभीरता को नहीं समझ सके और येे घटना हो गई। पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया है।


बच्चों को दिए रुपए
नवीन और नीलू ने घर से निकल कर ट्रेन से कट कर एक साथ जान देने का प्लान पहले से ही बनाया था। प्रेमी नवीन ने अपने घर पर फोन लगाकर परिजनों को बताया कि वह बीना जा रहा है। वहीं प्लानिंग के मुताबिक प्रेमिका नीलू भी घर से निकली और बच्चों से कहा कि वह नानी के घर जा रही है और अपने दोनों बच्चों को 10-10 रुपए देकर भी गई।