
लोहिया बाजार और नया बाजार में दोपहर 1 से 3 बजे तक बंद रहेगी लोडिंग-अनलोडिंग
ग्वालियर. शहर के प्रमुख बाजारों की यातायात व्यवस्था सुधारने पुलिस प्रशासन और कारोबारियों के साथ जन संवाद किया जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को लोहिया बाजार और नया बाजार के कारोबारियों केे साथ बैठक संपन्न हुई। जिसमें सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि लोहिया बाजार और नया बाजार में दोपहर 1 से 3 बजे तक लोडिंग-अनलोडिंग पूरी तरह से बंद रहेगी। लोहिया बाजार में सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक और दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक लोडिंग-अनलोडिंग की जा सकेगी।
सभी कारोबारी इसका पालन सख्ती के साथ करेंगे। लोहिया बाजार में हुई बैठक में पप्पू विलैया ने कहा कि नियमों का पालन नहीं होने पर दुकान के बाहर से सामान उठाना चाहिए। लोडिंग की व्यवस्था लोहिया बाजार से बाहर होना चाहिए। बैठक में मौजूद एडीशनल एसपी अभिनव चौकसे ने व्यापारियों से कहा कि यातायात सुधार के लिए व्यापारियों को खुद ही पहल करनी होगी। बैठक में ट्रैफिक डीएसपी नरेश बाबू अन्नोटिया, संजय कट्ठल, निर्मल जैन, गोविन्द मंगल, नरेंद्र छिरोलिया, सुभाष अग्रवाल, राम सरावगी, अनिल गुप्ता, अशोक गुप्ता आदि मौजूद थे। वहीं नया बाजार में हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि दोपहर 1 से 3 बजे तक लोडिंग-अनलोडिंग पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी। सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक और उसके बाद दोपहर 3 से 5 बजे तक लोडिंग-अनलोडिंग की जा सकेगी। अभी दिन भर नया बाजार में लोडिंग-अनलोडिंग होने से ट्रैफिक जाम की परेशानी बनी रहती है। बैठक में कारोबारियों ने मांग करते हुए कहा कि राजपायगा रोड की पार्किंग को शुरू किया जाए। नया बाजार चौराहे पर दोनों और खड़े होने वाले ठेले हटाए जाएं और यहां पार्किंग की व्यवस्था की जाए। इस अवसर पर दि ग्वालियर होलसेल क्लॉथ मर्केंटाइल ऐसोसिएशन के विजय जाजू, किशोर कुकरेजा, विजय गुप्ता, बालमुकुंद गुप्ता, कैलाश मित्तल, अनिल बंसल, मुकेश जैन, प्रीतम आदि मौजूद थे।
पहलेे भी बने प्लान, पर अमल नहीं हुआ
शहर के बाजारों को लेकर इससे पूर्व भी कई बार पुलिस प्रशासन और कारोबारियों के साथ बैठकें की गई हैं और उनमें कई तरह के प्लान भी बनाए गए लेकिन उन पर कुछ दिन अमल होने के बाद हालात वही के वही हो जाते हैं। इससे पहले दाल बाजार, लोहिया बाजार, नया बाजार आदि में बैठक करके कारोबारियों ने भी यातायात नियमों का पालन करने की सहमति दिखा चुके हैं लेकिन आज भी इन बाजारों के हालात वही के वही हैं। ऐसे में देखना है कि एक बार फिर से शुरू की गई बाजारों में सुधार की ये कवायद कितनी सफल हो पाती है।
Published on:
07 Apr 2022 01:26 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
