
अभी विधानसभा में 2800 से जीते हैं,अब 28 हजार से जीतना है: कुशवाह
ग्वालियर। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चल रही भाजपा की मंडलस्तरीय बैठकों के क्रम में रविवार को विजयपुर में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें लोकसभा क्षेत्र के चुनाव प्रभारी जयसिंह कुशवाह ने कार्यकर्ताओं को तैयारियों में जुट जाने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने कहा कि इस विधानसभा में हम विधानसभा चुनाव में 2800 वोटों से जीते थे, लेकिन अब हमें लोकसभा में 28 हजार से जीतना है।
कुशवाह ने कहा कि इसी लक्ष्य को तय कर आगे बढऩा है और हम हर बूथ को जीतें, इसके लिए तैयारी करें। कुशवाह ने कहा कि हमारा प्रत्याशी भी घोषित हो गया है, लिहाजा अब कार्यकर्ता प्राण प्रण लेकर जुट जाएं।
उन्होंने कहा कि अभी से मंडलस्तर के नेता एक ऐसी सूची तैयार करें, जिसमें हर वर्ग और हर दल के लोग हों, जो हमारे प्रयास से इधर आ सकें। बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ.गोपाल आचार्य, विधायक सीताराम आदिवासी सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Published on:
25 Mar 2019 07:55 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
