16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्टेनो को वेतन मिला 39 लाख,करोड़ों की संपत्ति गिनने में अधिकारियों का छूटा पसीना, देखें वीडियो

मुरैना में लोकायुक्त की कार्रवाई: करोड़पति निकला चंबल संभाग कमिश्नर का स्टेनो सुरेन्द्र सिंह

2 min read
Google source verification
surendra singh

मुरैना। चंबल संभाग आयुक्त के स्टेनो सुरेन्द्र सिंह यादव के निजी निवास (टीआर पुरम), सरकारी आवास (दत्तपुरा सब्जी मंडी) और ओम कॉम्प्लेक्स में लोकायुक्त टीम ने गुरुवार सुबह ५ बजे एक साथ कार्रवाई की। टीम ने करीब एक करोड़ की सम्पत्ति की जानकारी जुटाई है।

लोकायुक्त एसपी अमित सिंह ने बताया कि स्टेनो के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की शिकायत मिली थी। टीम ने स्टेनो के टीआर पुरम और दत्तपुरा सब्जी मंडी के घरों से 9.50 लाख नकद, 8.50 लाख की ज्वेलरी, 24 लाख के फ्लैट के दस्तावेज, 20 लाख का अन्य सामान, 4 बीमा पॉलिसी व इतने ही बैंक खाते जब्त किए हैं। दत्तपुरा सब्जी मंडी में यादव के नाम पर २० लाख रुपए का कॉम्प्लेक्स मिला है।

आय 60 लाख, संपत्ति करोड़ों की: यादव और उनकी पटवारी पत्नी सरोज राजपूत के वेतन से आय 60 लाख रुपए आंकी गई है। दोनों के पास एक करोड़ से अधिक की संपत्ति का खुलासा हुआ है। यादव 1990 में लिपिक बने थे। छह वर्ष पूर्व स्टेनो बने। वर्तमान वेतन 35 हजार रुपए प्रतिमाह है, जबकि 2000 में पटवारी बनी पत्नी का वेतन 27 हजार रुपए प्रतिमाह है।

जांच में और अधिक सम्पत्ति होने का हो सकता है खुलासा
चंबल संभाग कमिश्नर के स्टेनो सुरेन्द्र सिंह यादव के घर से लोकायुक्त के छापे में एक करोड़ से अधिक की सम्पत्ति मिली है। घर से साढ़े नौ लाख नकदी के अलावा जो कागज मिले हैं, उनकी जांच की जा रही है। जांच के उपरांत और अधिक सम्पत्ति मिल सकती है। लोकायुक्त निरीक्षक मनीष शर्मा ने बताया कि हमको सूचना प्राप्त हुई कि स्टेनो सुरेन्द्र यादव पर आय से अधिक सम्पत्ति है। इसका हमने गोपनीय सत्यापन किया।

असिसमेंट कराया तो आय से अधिक सम्पत्ति पाई गई। स्टेनो के खिलाफ मामला दर्ज कर गुुरुवार को उनके घर कार्रवाई के लिए पहुंचे। निरीक्षक कबीन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि टीएम में मेरे अलावा डीएसपी प्रदुम्न पाराशर, निरीक्षक राजीव गुप्ता, मनीष शर्मा, रानीलता गुप्ता, आराधना डेविस व फोर्स सहित करीब तीन दर्जन अधिकारी-कर्मचारी शामिल हैं। चौहान ने बताया कि सुबह पांच बजे स्टेनो के निज निवास टीआर पुरम, सरकारी आवास सब्जी मंडी और कोचिंग पर एक साथ दो टीम बनाकर छापा डाला गया।

विदित हो कि स्थानीय स्तर पर बुधवार को ही जिला प्रशासन को अवगत करा दिया और प्रशासन ने कुछ अधिकारियों की अलर्ट कर दिया था कि गुरुवार को सुबह कार्रवाई में उपस्थित होना हैं। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर, महिला बाल विकास के पीओ, डॉक्टर सहित अन्य मौजूद रहे।

निरीक्षक चौहान ने बताया कि मकान देखकर नहीं लगता कि यह कर्मचारी का मकान है। अंदर जिस तरह से मकान तैयार किया है, वह किसी अधिकारी से कम नहीं लगता। मकान के अंदर 71 हजार की टीवी लगा था। चौहान ने बताया कि बैंक खाते व एलआईसी पॉलिसी की जांच कर रहे हैं। बैंक प्रबंधकों को पत्र लिखा है, वहां से खाते की डिटेल मांगी और खाते सीज करने को लिखा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए लोकायुक्त एसपी अमित सिंह ने भी निरीक्षण किया।