scriptलोकायुक्त पुलिस ने एएसआई व कोर्ट मुंशी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा | Lokayukta police caught ASI taking bribe in gwalior | Patrika News
ग्वालियर

लोकायुक्त पुलिस ने एएसआई व कोर्ट मुंशी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

चालान पेश करने के एवज में मांगी थी 4 हजार की रिश्वत

ग्वालियरJul 16, 2020 / 04:58 pm

monu sahu

Lokayukta police caught ASI taking bribe in gwalior

लोकायुक्त पुलिस ने एएसआई व कोर्ट मुंशी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

ग्वालियर। शहर के ग्वालियर थाने में पदस्थ एएसआई व मुंशी को लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार धोखाधड़ी के मामले में पकड़े गए 5000 के इनामी दरियाव सिंह तोमर निवासी तानसेन नगर को ग्वालियर पुलिस ने कुछ दिनों पहले पकड़ा था। मामले की विवेचना ग्वालियर थाने के एएसआई आरपी बुनकर कर रहे थे।
कोरोना का कहर : जिले में 127 नए कोरोना संक्रमित मिले, चंबल में 3400 पार हुई संख्या

दरियाव की पत्नी से चालान पेश करने के एवज में बुनकर 4000 रुपए मांग रहे थे। इसमें डेढ़ हजार रुपए उन्हें पहले दिए जा चुके हैं और बाकि के ढाई हजार रुपए और दिए जाने थे। दरियाव की पत्नी ने इस मामले की शिकायत लोकायुक्त पुलिस से की। जिसके बाद पूरी प्लांनिग के तहत गुरुवार की दोपहर को लोकायुक्त टीम ने ग्वालियर थाने में पदस्थ एएसआई सहित कोर्ट मुंशी को भी रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। लोकायुक्त की टीम ने दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की है।

Home / Gwalior / लोकायुक्त पुलिस ने एएसआई व कोर्ट मुंशी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो