8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

एक हजार वर्ष पुराना है यह मंदिर,एक बार में 108 शिवलिंग का होता है अभिषेक

 नगर से दो किमी दूर बुरावली गांव के पास स्थित श्रीमंशापूर्ण महादेव शिवलिंग की खासियत है कि यहां एक शिवलिंग के अभिषेक करने भर से 108 शिवलिंग का एक साथ अभिषेक हो जाता है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

monu sahu

Aug 02, 2017

lord of shiva manshapun mahadev mandir

mahadev mandir

ग्वालियर/मुरैना। नगर से दो किमी दूर बुरावली गांव के पास स्थित श्रीमंशापूर्ण महादेव शिवलिंग की खासियत है कि यहां एक शिवलिंग के अभिषेक करने भर से 108 शिवलिंग का एक साथ अभिषेक हो जाता है। जिसकी वजह यह है कि शिवलिंग के चारों तरफ बनी जलई के ऊपर108 शिवलिंग पत्थर में उकेरे गए हैं। शिवलिंग लगभग एक हजार वर्ष पुराना बताया जाता है, जिस पर भारद्वाज परिवार के लोग वर्षों से पूजा-अर्चना करते आ रहे हैं।


सावन के महीने में इस शिवलिंग की खासियत की वजह से यहां प्रतिदिन ही अभिषेक चलते रहते हैं। इसके साथ ही लोग कांवड़ चढ़ाने भी पहुंचते हैं। मंशापूर्ण मंदिर बुरावली गांव से एक डेढ़ किलोमीटर खेतों की तरफ बना हुआ है। जहां पहुंचने तक के लिए मार्ग भी नहीं है। लोग खेतों की मेढ़ के जरिए ही यहां तक पहुंच पाते हैं।



मंदिर के पुजारी बांकेलाल भारद्वाज ने बताया कि उनके पुर्वज भी मंदिर में पूजा-अर्चना करते थे। इसका निर्माण किसने कराया, इसकी कोई जानकारी नहीं है। 25 वर्ष पूर्व मंदिर में मां गंगा की अष्टधातु की मूर्ति भी विराजमान थी। जिसके मुख से हमेशा ही गंगा रूपी जलधारा बहती रहती थी, लेकिन चोर उसे चुरा कर ले गए। सावन के महीने में यहां सर्प भी अक्सर दिखाई देता है जो महादेव के शिवलिंग के चारों तरफ कुंडली मारकर बैठ जाता है। ऐसी किवदंती है कि यहां वर्षों पूर्व किसी सिद्ध बाबा ने समाधि ली थी इस सर्प को उन्हीं का रूप माना जाता है। अभी तक इस सर्प ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया है।