27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेप पीड़िता ने की खुदकुशी, आरोपी की मां दे रही थी धमकी

मध्यप्रदेश में रेप पीड़िता ने की खुदकुशी, आरोपी है कि धमकी शिकायत के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की

2 min read
Google source verification
Gangrape in azamgarh

आजमगढ़ में गैंगरेप

ग्वालियर/ मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक रेप पीड़िता ने खुदकुशी कर ली है। पीड़िता को आरोपी के परिवार और उसकी मां लगातार समझौता के लिए धमकी दे रहे थे। खुदकुशी से पहले भी आरोपी की मां ने पीड़िता को जाकर धमकी दिया था। साथ ही परिवार के लोगों को जान से मारने की धमकी दे रहा था। आरोपी उस्मान खान जेल में है, कोर्ट में इस मामले को लेकर 18 अक्टूबर को फिर सुनवाई थी।

दरअसल, पीड़िता ने ग्वालियर के जनकगंज इलाके में खुदकुशी की है। आरोपी की मां मुन्नी लगातार पीड़िता और उसके परिवार पर समझौते के लिए दबाव बना रही थी। इसके लिए घर जाकर उसे और उसके परिवार के लोगों को धमकी देती थी। ऐसा नहीं करने पर परिवार को मारने की धमकी आरोपी के परिजन देते। इससे परेशान होकार उसने खुदकुशी की है।

परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोपी उस्मान खान घोसीपुरा का रहने वाला है जबकि पीड़िता जनकगंज इलाके में रहती थी। युवती ने जून में इसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। बीस अगस्त को आरोपी के परिजनों ने पीड़िता को धमकी दिया था कि नहीं मानी तो तुम्हें जान से मार देंगे। वहीं, शुक्रवार को शाम आरोपी उस्मान की मां मुन्नी फिर से पीड़िता के घर पहुंची।

पुलिस में शिकायत की लेकिन कार्रवाई नहीं
अगस्त में उस्मान की मां जब आकर पीड़िता को धमकी दी तो उसने फिर से पुलिस में शिकायती आवेदन दिया था। लेकिन पुलिस ने इस मामले में गंभीरता नहीं दिखाई और कोई कार्रवाई नहीं की। पुलिस ने आरोपियों के घर जाकर उनसे कोई पूछताछ भी नहीं की।

रेप पीड़िता के परिजनों के अनुसार शुक्रवार को भी आरोपी की मां ने घर में घुसकर समझौते के लिए धमकी दी थी। हालांकि पुलिस का मानना है कि पीड़िता के परिवारवालों ने ऐसा कोई आवेदन थाने में नहीं दिया था। अगर वो परेशान कर रहे थे तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।


बड़ी खबरें

View All

ग्वालियर

मध्य प्रदेश न्यूज़

ट्रेंडिंग