29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना वायरस से मुक्त है चंबल संभाग के यह जिले और ये जिले हैं रेड जॉन में शामिल

मध्यप्रदेश में तेजी से फैलता जा रहा है कोरोना वायरस का कहर

2 min read
Google source verification
madhya pradesh corona free 26 district chambal 3 jila in green zone

कोरोना वायरस से मुक्त है चंबल संभाग के यह जिले और ये जिले हैं रेड जॉन में शामिल

ग्वालियर। देश और मध्यप्रदेश में 3 मई तक लॉकडाउन चल रहा है। इस दौरान राज्य के 14 जिले ऑरेंज जोन में तो 26 जिले कोरोना ग्रीन जोन में हैं। साथ ही प्रदेश के12 ऐसे जिले भी हैं जो कि अब भी रेड जोन में हैं। इसी के साथ राहतभरी बात ये है कि प्रदेश का बड़ा हिस्सा अब भी इस वायरस से बचा हुआ है। दरअसल, चंबल में इस वायरस के फैलने का ट्रेंड समझने के लिए अगर जिलों की तरफ देखें तो काफी अंदाजा लग सकता है। वहीं अभी प्रदेश में कुल 52 जिलों में से 26 जिले अब भी कोरोना से पूरी तरह से मुक्त हैं। अर्थात यहां पर कोरोना का कोई मामला सामने नहीं आया है। इनमें चंबल संभाग के तीन जिले भी शामिल है।

COVID-19 : बहन की शादी में शामिल होने इंदौर से आया भाई, विरोध होने पर रातों रात घर से भागा

रेड जोन
इंदौर, भोपाल, उज्जैन, जबलपुर, मुरैना, बड़वानी, होशंगाबाद, खंडवा, धार, देवास, विदिशा और रायसेन रेड जोन में हैं। यहां पर लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है।

देश-विदेश में शहद की आएगी भारी गिरावट, लॉकडाउन का शहद उत्पादकों और मधुमक्खी पर कहर

ऑरेंज जोन
राजगढ़, अलीराजपुर, टीकमगढ़, रतलाम, मंदसौर, शाजापुर, सागर, श्योपुर, आगर मालवा, बैतूल, छिंदवाड़ा, ग्वालियर और शिवपुरी ऑरेंज जोन में हैं। हालांकि यहां पर लॉकडाउन का सख्ती का पालन करवाया जा रहा है ताकि सक्रमण को फैलने से रोका जा सके।

ग्रीन जोन
भिंड, गुना, अशोकनगर, दतिया, नीमच, झाबुआ, सीहोर, बुरहानपुर, हरदा, दमोह, पन्ना, छतरपुर, कटनी, सीधी, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट, रीवा, सिंगरौली, सतना, उमरिया, डिंडोरी, शहडोल, अनूपपुर, निवाड़ी। यहां भी लॉकडाउन लागू है। लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य है।