31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मप्र परिवहन विभाग में 50 फीसदी पद रिक्त, नियुक्तियां करना प्राथमिकता: गुप्ता

राजस्व वसूली और आमजनता को बेहतर सुविधाएं इस दिशा में करेंगे काम

less than 1 minute read
Google source verification
 Madhya Pradesh Transport Department

मप्र परिवहन विभाग में 50 फीसदी पद रिक्त, नियुक्तियां करना प्राथमिकता: गुप्ता

मध्य प्रदेश परिवहन विभाग में लगभग 50 फीसदी पद खाली पड़े हैं। इस कारण काम करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रिक्त पदों को भरना प्राथमिकता में है, इसके लिए शासन स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैंं। इसके अलावा राजस्व वसूली और कार्यालय में पारदर्शिता के साथ काम हो इस दिशा में काम किया जाएगा। यह बात सोमवार को नवनियुक्त परिवहन आयुक्त डीपी गुप्ता ने पत्रकारों से चर्चा में कही। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में 10 क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, 10 अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी और 32 जिला परिवहन अधिकारी कार्य कर रहे हैं।
भोपाल में परिवहन आयुक्त का चार्ज लेने के बाद डीपी गुप्ता सोमवार को मप्र परिवहन कार्यालय पहुंचे। सोमवार को आयुक्त गुप्ता ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ चर्चा की। पत्रकारों से चर्चा करते हुए आयुक्त गुप्ता ने कहा, ग्वालियर कार्यालय में पहला दिन है, इसलिए कामकाज को समझ रहा हूं। फिलहाल तीन काम मेरी प्राथमिकता में है, जिन पर काम करना है। उन्होंने कहा, राजस्व वसूली का लक्ष्य हासिल करने के साथ ही विभाग के कर्मचारियों की समस्या, पेंशन संबंधी प्रकरण को संवेदनशीलता के साथ हल करना है। इसके अलावा पब्लिक सर्विस काम को कैसे बेहतर किया जाए इस दिशा में काम किया जाएगा। ड्राइविंग लाइसेंस, परमिट, फिटनेस आदि का काम तकनीक और पारदर्शिता के साथ करने के प्रयास किए जाएंगे।
आयुक्त गुप्ता ने बताया, परिवहन विभाग को वर्ष 2023-24 के लिए 4800 करोड़ का राजस्व संग्रह करने का लक्ष्य मिला है जिसे सभी मदों से पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। एनआईसी के अधिकारियों की शिकायतें आ रही है कि वे बेहतर तरीके से काम नहीं कर रहे हैं। शीघ्र ही एनआईसी के अधिकारियों से बात कर समस्याओं का हल किया जाएगा।