24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आधी रात बदमाशों ने तोड़ी एटीएम मशीन फिर की ये हरकत, इंजीनियर भी रह गए हैरान

पिन्टो पार्क टंकी तिराहा (महाराजपुरा) में आधी रात को बदमाशों ने बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम तोड़कर पैसे चुराने का प्रयास किया

2 min read
Google source verification
people

atm

ग्वालियर। शहर की पिन्टो पार्क टंकी तिराहा (महाराजपुरा) में आधी रात को बदमाशों ने बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम तोड़कर पैसे चुराने का प्रयास किया। हालाकि वह कामयाब नहीं हुए तो एटीएम की तोडफ़ोड़ कर भाग गए। शनिवार सुबह ४ बजे गश्त पर निकले पुलिसकर्मी ने देखा तो अधिकारियों को बताया। बदमाशों को आसपास इलाकों में ढूंढा लेकिन वह मिले नहीं। चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फोटेज देखे तो बदमाश नजर आ गए। जिसमें बदमाशों की संख्या दो थी और वे बाइक से आए थे।

यह खबर भी पढ़ें: यहां चल रही है मुख्यमंत्री कप जिला स्तरीय प्रतियोगिता,अपनी टीम का देखें रिजल्ट

महाराजपुरा पुलिस उनकी तलाश कर रही है। पुलिस का कहना है रात के १२ बजे तक एटीएम ठीक ठाक था। सुबह गश्त में तैनात एएसआई राजवीर सिंह तिराहे से निकले तो उनकी एटीएम पर उनकी नजर पड़ी। उन्होंने देखा एटीएम की स्क्रीन वाला हिस्सा टूटा हुआ है। बदमाशों ने एटीएम का चेस्ट भी तोडऩे का प्रयास किया। लेकिन कामयाब नहीं हुए।

यह खबर भी पढ़ें: सर्दियों में प्राकृतिक उपचार से ऐसे निखारें स्किन, ये हैं आसान तरीके

पहले साथी को छोड़ा फिर लेने आया
दोनों बदमाश बाइक से एटीएम पर पहुंचे। पीछे बैठे साथी को एटीएम के सामने उतारकर बाइक चला रहा बदमाश वहां से निकल गया। करीब आधा घंटे बाद वह दोबारा आया और साथी को बाइक पर बैठाया और भाग गया।

यह खबर भी पढ़ें: शनिचरी अमावस्या : श्रीलंका से हनुमान जी ने यहां फेंका था भगवान शनिदेव को,तभी से यहां विराजित है,करें दर्शन और पाए लाभ

वारदात के बाद भी नहींं रखा गार्ड
इस एटीएम पर यह दूसरी घटना है जब बदमाशों ने तोडफ़ोड़ कर पैसे निकालने का प्रयास किया है। कई बार एसपी बैंक अधिकारियों की बैठक लेकर एटीएम पर गार्ड रखने के निर्देश दे चुके हैं। इसके बाद भी एटीएम पर गार्ड नहीं रखे गए। इससे पहले पहली बार तोडफ़ोड़ के बाद भी गार्ड नहीं रखा।

यह खबर भी पढ़ें: पटवारी भर्ती परीक्षा इतिहास में सबसे बड़ी परीक्षा बनने जा रही है,अभी नहीं तो कभी नहीं

इंजीनियर भी हुए हैरान
सुबह जब बैंक की टीम एटीएम बूथ की जांच करने पहुंची तो वहां एटीएम को देख बैंक के इंजीनियर भी हैरान रह गए,क्योंकि मशीन का एक-एक हिस्सा बदमाशों ने पूरी तरह से खोल लिया था और ऐसा करना तभी संभव होगा जब बदमाश तकनीक रूप से परिचित हो और उन्हें एटीएम की टेकनीकल जानकारी पूर्ण रूप से हो।

यह खबर भी पढ़ें: गजब है एमपी : स्कूल में जहां बच्चे बनाते है भविष्य वहां पर तैयार हो रही हैं ईंटें,जल्द होगा यह कार्य

पहले भी हो चुका है चोरी का प्रयास
एटीएम तोडफ़ोड़ कर चोरी के प्रयास रेसकोर्स रोड,आनंद नगर, मामा का बाजार,डीडी नगर,बहोड़ापुर,बलवंत नगर में भी हो चुका है। इसके अलावा सिथौली में तो बदमाश एटीएम उखाड़कर ले गए थे। बाद में वह चीनोर इलाके में पड़ा मिला था।

"फुटेज में दो बदमाश दिखे हैं। अंधेरा होने से उनके चेहरे साफ नहीं दिख रहे, फिर भी उन्हें तलाश कर रहे हैं।"
सुरेश सिंह कुशवाह, थाना प्रभारी महाराजपुरा थाना