24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

19 दिन पहले हुई थी शादी, युवक की हुई मौत, कमजोर दिल वाले न देखें वीडियो

19 दिन पहले हुई थी शादी, युवक की हुई मौत, कमजोर दिल वाले न देखें वीडियो

2 min read
Google source verification
man death in bike accident at bhind

19 दिन पहले हुई थी शादी, युवक की हुई मौत, कमजोर दिल वाले न देखें वीडियो

भिंड/ग्वालियर। भिंड में 19 दिन पहले शादी के बंधन में बंधे युवक की दर्दनाक मौत हो गई । बाइक पर सवार युवक साइकिल पर जा रहे एक बच्चे से जा टकराया।जिसमें दोनों गंभीर रुप से घायल हो गए थे। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था । जिसमें 22 वर्षीय बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई है। बताया जा रहा है मृतक की 10 दिन पहले ही शादी हुई थी। घटना से बाद से पूरे क्षेत्र में सन्नाटा छाया हुआ है।

22 वर्षीय शालू तोमर पुत्र कमलेश तोमर निवासी कीरतपुर अपनी बाइक पर सवार होकर जा रहा था। तभी साइकिल पर जा रहे 10 वर्षीय बालक श्याम सिंह पुत्र अवतार सिंह निवासी भारोली से शालू जा टकराया। शालू तेज गती से जा रहा था और साइकिल सवार अचानक से शालू के सामने आ गया। दोनों की तेज टक्कर हो गई। बाइक साइकिल को टक्कर मारती हुई आगे निकल गई। सडक़ किनारे खड़े डम्फर में जा घुसी। बाइक पर शालू के साथ उसका दोस्त शिवम तोमर भी था। शिवम तो गाड़ी से उचटकर दूर गिरा लेकिन शालू बाइक सहित डम्फर से जा टकराई। जिससे शालू का माथा फट गया। तुरंत ही खून की धार लग गई। मौके पर मौजूद लोगोंं ने पुलिस और 108 को फोन किया। घायलों को अस्पातल से जाया गया, जहां शालू को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। लोगों का कहना है कि शालू की गाड़ी की स्पीड बहुत ही ज्यादा तेज थी । रफ्तार ने युवा शालू की जान ल ेली । भरोली थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया

15 दिसंबर को हुई थी शादी
शालू की शादी 15 दिसंबर को ही हुई थी। पत्नी के हाथ को मेहंदी भी नहीं छूटी थी कि इतना बड़ा हादसा हो गया। घटना की जानकारी लगते ही कीरतपुर में मातम फैल गया। बताया गया है कि शालू अपनी शादी की एलबम के लिए फोटो सिलेक्ट करने जा रहा था।

हेलमेट होता तो शायद बच जाती जान
शालू की गाड़ी बहुत स्पीड में थी जिसके चलते वह डम्फर से टकरा गया। यदि वह हेलमेट लगाए हुए होता तो शायद उसकी जान बच सकती थी। सामने की तरफ से माथा फट गया है सोच सकते हैं कितना भयंकर हादसा हुआ होगा।
प्रत्यक्षदर्शी