26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस शख्स ने परिवार संग खेला खूनी खेल, अपनी बच्चियों को मारी गोली, पत्नी का किया ये हाल, हुई मौत

इस शख्स ने परिवार संग खेला खूनी खेल, अपनी बच्चियों को मारी गोली, पत्नी की किया ये हाल, हुई मौत

2 min read
Google source verification
girl murder in datia

इस शख्स ने परिवार संग खेला खूनी खेल, अपनी बच्चियों को मारी गोली, पत्नी का किया ये हाल, हुई मौत

इंदरगढ़ (दतिया)। शुक्रवार की सुबह बिजली कंपनी से रिटायर्ड ज्ञान सिंह झा के यहां अजीब सा मंजर था। ग्राउंड फ्लोर पर रह रहे ज्ञान सिंह को पहली मंजिल पर रह रहे मोनू के कमरे से गोली चलने की आवाज आई तो वे अपने बेटे सोनू के साथ छत की ओर भागे। मोनू ने अंदर से कुंदी लगा रखी थी। चीख-पुकार की आवाजें लगातार आ रही थीं। आवाजें लगाने के बाद भी जब मोनू के कमरे की कुंडी नहीं खुली तो दोनों ने जंगला तोड़ा और कमरे के अंदर कूद गए।

यह भी पढ़ें: गोली लगने से घायल हुई समाजसेविका को आया होश, पुलिस के सामने लिए इन तीन लोगों के नाम

पुलिस के मुताबिक वह भी कमरे में फांसी लगाने वाला था पर परिजनों ने ऐसा नहीं करने दिया। मोहल्ले के अन्य लोगों की मदद से मोनू के हाथ से कट्टा छीना और उसकी पिटाई की लेकिन वह हाथों से छूटा और छत से कूदकर भाग निकला और बस में बैठकर सीधे दतिया जा पहुंचा। सूचना मिलने पर एसपी मयंक अवस्थी बल सहित इंदरगढ़ पहुंच गए थे।

उन्होंने तत्काल घेराबंदी कराकर बसों की चैकिंग कराई तो वह सेंवड़ा चुंगी पर एक बस में महज तीन घंटे के अंदर दबोच लिया गया। उधर गंभीर हालत में पुलिस ने 108 की मदद से पहले तो इंदरगढ़ में तो बाद में गंभीर हालत होने पर ग्वालियर के जेएएच के लिए रैफर किया गया। यहां छोटी बेटी निक्की ने तो दम तोड़ दिया वहीं पत्नी ज्योति व बड़ी बेटी बिट्टू(4) की हालत गंभीर बताईजा रही है।

प्रेम विवाह हुआ था, खर्च उठाते थे परिजन
परिजनों के मुताबिक आरोपी मोनू व धीरपुरा निवासी ज्योति का करीब छह साल पहले प्रेम विवाह हुआ था। ज्योति तो पढ़ी लिखी है पर मोनू उतना नहीं। दो माह पहले हुए हादसे के बाद वह डिप्रेशन में चला गया था । यही वजह थी कि उसके पिता ज्ञान सिंह परिवार का खर्च उठाने के लिए हर महीने ज्योति को एक निश्चित राशि देते थे ताकि बच्चों का पालन-पोषम हो सके। सूत्रों के मुताबिक मोनू को नशे की भी लत थी इसके लिए वह पत्नी से खर्च के लिए मिले पैसे में से हिस्सा मांगता था। लेकिन पत्नी इसके खिलाफ थी। संभवत: उनके बीच विवाद की जड़ यही रही।

murder in datia" src="https://new-img.patrika.com/upload/2018/07/07/c_1_3066897-m.jpg">

भीड़ से निकलकर मासूम को ले गया सुनसान रास्ते पर, हाथ में लिए था चाकू फिर भी न रोका किसी ने, देखिए खौफनाक VIDEO

ट्रेन से कटने जा रहे मोनू को दबोचा
चैकिंग के बाद जब आरोपी मोनू को सेंवड़ा चुंगी से पकड़ा तो उसने बताया कि वह अब जीना नहीं चाहता इसलिए वह खुद भी ट्रेन से कटने जा रहा हूं पर पुलिस ने उसे ऐसा करने से रोक दिया । पुलिस की सतर्कता से एकगंभीर घटना होने से बच गई।
मयंक अवस्थी, एसपी