25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरे बाजार दुकान मे घुसकर मार दी युवक को गोली, ये हुआ हाल

सीमेंट कारोबारी को दो गुंडों ने सोमवार दोपहर करीब ३ बजे उसकी दुकान में गोली मार दी। सरेआम फायरिंग

2 min read
Google source verification
gun fire

ग्वालियर। सीमेंट कारोबारी को दो गुंडों ने सोमवार दोपहर करीब ३ बजे उसकी दुकान में गोली मार दी। सरेआम फायरिंग कर गुंडे कट्टे लहराते हुए भाग गए। दिनदहाड़े वारदात से चार शहर का नाका पर सनसनी फैल गई। गोली कारोबारी की जांघ में धंसी है। अस्पताल ले जाते समय बेहोश होने की वजह से वह नहीं बता सका कि उसे गोली क्यों मारी है। परिवार का कहना है कि पुश्तैनी जमीन को लेकर उनका विवाद चल रहा है। दोनों गुंडे पहचान छिपाने के लिए मुंह पर कपड़ा बांध कर आए थे। बाजार में कई जगह सीसीटीवी लगे हैं, उनके फुटेज से गोली मारने वालों की पहचान की कोशिश की जाएगी।

यह भी पढ़ें : पत्रकार संदीप शर्मा मर्डर केस में सीबीआई जांच के आदेश

अशोक शिवहरे ने बताया चार शहर का नाका मरघट रोड पर उनका मकान और सीमेंट की दुकान है। दोपहर को बडे़ भाई विजय मोहन (48) दुकान पर बैठे थे। वह भी दोस्त बबलू सेंगर के साथ दुकान के बाहर बाइक साफ कर रहा था। बाइक से दो गुंडे आए। एक बाइक पर बैठा रहा दूसरा उतरकर दुकान में गया। उसने अंदर जाकर भाई विजय मोहन से बात की। दोनों में कहासुनी हुई, फिर धमाके और भाई के चीखने की आवाज आई। मुड़कर देखा तो दुकान के अंदर से गुंडा कट्टा हाथ में लेकर भागकर बाहर निकला और बाइक पर बैठकर चार शहर का नाका की तरफ भाग गया।

यह भी पढ़ें : यह डॉक्टर 14 साल की लड़की से कर रहा था घिनौना काम ,मां ने बताई पूरी सच्चाई

दुकान के अंदर देखा तो भाई तड़प रहा था उनकी जांघ से खून निकल रहा था। उन्हें उठाकर इलाज के लिए लाए। अशोक का कहना है भाई विजय की किसी से दुश्मनी नहीं है। बहोड़ापुर में पुश्तैनी जमीन को लेकर उनका कुछ लोगों से विवाद चल रहा है। पुलिस सुनवाई नहीं करती बल्कि उनके ही भाई जयप्रकाश शिवहरे को हवालात में बैठा दिया है। गोली मारने वालों का उनकी जमीन पर कब्जा करने वालों से लिंक हो सकता है। हजीरा टीआइ अमित सिंह भदौरिया का कहना है विजय को गोली मारने वालों पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है। वारदात के पीछे क्या वजह है पता लगाया जा रहा है। कई बातों सामने आई हैं जिससे आशंका है कि घटना के कई और पहलू हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें : पहले खरीदा 12 सौ का पेंडल फिर की चोरी की ऐसी वारदात पुलिस भी रह गई हैरान

सबके सामने भागे हमलावर
दुकान में घुसकर दोनों गुंडे विजय को गोली मारकर सबके सामने भागे। उस वक्त बाजार में काफी लोग थे। किसी ने बदमाशों को रोकने की हिम्मत तक नहीं की। पुलिस ने अशोक से पूछाताछ की वह घटना के समय दुकान के सामने खड़ा था उसने विजय को गोली मारकर भाग रहे गुंडे को पकडऩे के लिए शोर क्यों नहीं मचाया।