उनसे संपर्क कर सरकारी विभागों में नौकरी लगवाने का वादा करता है और एवज में 50 हजार से 1 लाख रुपए तक एडवांस लेता है। ठगी करके उसने करीब 10 लाख रुपए वसूले। इस रकम से वह पहले थाईलैंड गया फिर बैंकॉक में घूमा। शनिवार को नरेन्द्र मुरार एरिया के साइबर कैफे पर आया तो उसे पकड़ा। उससे नकली पिस्टल, पासपोर्ट, करीब 6 हजार रुपए, मेट्रो ट्रेन का यात्री कार्ड और आईएएस का फर्जी आईडी कार्ड मिला है।