
ग्वालियर। सराफा बाजार में सुबह कारोबार शुरू होने के कुछ देर बाद ही ग्राहक बनकर आए दो चोर श्रीजी ज्वैलर्स से करीब २.५ लाख रुपए कीमत की १२ झुमकियां चोरी कर ले गए। चोरों ने भरोसा जताने के लिए सोने का पेंडल भी खरीदा। उनके जाने के बाद दुकान मालिक ने झुमकियों की गिनती की तब पता चला। दुकान में लगे सीसीटीवी में वारदात रिकॉर्ड हुई है। दानाओली निवासी नारायणदास अग्रवाल ने बताया कि सराफा बाजार में उनकी ज्वैलर्स की दुकान है। रविवार सुबह करीब ११ बजे बेटे प्रियांशु ने दुकान खोली। १५ मिनट बाद दो ग्राहक आए।
दोनों करीब ३२ से ३५ साल के थे। वह लगभग १० मिनट दुकान में रहे। एक ने काली टोपी लगा रखी थी, उसने ही जेवर चुराए। दूसरा बेंच पर बैठकर नजर रखे था। चोरों ने कहा कि सोने का पेंडल खरीदना है। कुछ जेवर देखने के बाद करीब ४ रत्ती का १२०० रुपए कीमत का पेंडल पसंद किया। उसका भुगतान कर चोरों ने झुमकियां दिखाने के लिए कहा, तो झुमकियों का डिब्बा उठाकर उनके सामने रख दिया।
करीब दो मिनट तक वह डिब्बे में से झुमकी के पैकेट निकाल कर उन्हें पंसद करने का नाटक करता रहा। उसी दौरान उसने नजर बचाकर एक पैकेट चुरा लिया। फिर दोनों चोर बोले कि घर से महिलाओं को लेकर आते हैं,वही झुमकियां पसंद करेंगी। दोनों चोर टहलते हुए दुकान से चले गए। करीब १५ मिनट बाद जब गिनती की तो झुमकियों का एक पैकेट गायब था। चोरी गई झुमकियां करीब ८० ग्राम वजन की थीं। इसकी जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। चोरों का कोई सुराग नहीं मिला है।
इस तरह चुराया पैकेट
दुकान में लगे सीसीटीवी में दिख रहा है कि काली टोपी पहनकर आया चोर काउंटर पर रखे झुमकियों के डिब्बे में हाथ डालकर झुमकियां खंगालता रहा। उस दौरान दुकान मालिक प्रियांशु भी खड़े थे। चोर ने उनकी आंखों के सामने एक पैकेट उठाकर हथेली में दबा लिया। प्रियांशु का ध्यान भटकाने के लिए चोर उंगली से दूसरे पैकेट दिखाने के लिए इशारा करता रहा। फिर फुर्ती से चुराए पैकेट को पैर के नीचे दबा लिया।
Published on:
26 Mar 2018 03:22 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
